रविवार को उत्तराखंड के 62 केंद्रों पर होगी सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा


देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) रविवार (21 मई 2023) को प्रदेश के 62 केंद्रों पर सचिवालय रक्षक के 33 पदों के लिए भर्ती लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। इसमें 25,800 अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।
यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि परीक्षा देहरादून, हल्द्वानी, श्रीनगर व अल्मोड़ा में होगी। इसके लिए यहां 62 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर पिछले सप्ताह अपलोड कर दिए गए थे। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्र में जैमर व सीसीटीबी कैमरों की निगरानी रहेगी। बता दें कि यह परीक्षा 26 सिंतबर 2021 को आयोजित की गई थी, परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया था, और सफल अभ्यर्थियों को नियुक्तियों भी मिल गई थी। लेकिन नकल और पेपर लीक के मामले सामने आने के बाद अन्य परीक्षाओं के साथ सचिवालय रक्षक परीक्षा भी सरकार ने रद कर दी। अब यह परीक्षा नये सिरे से हो रही है। परीक्षा देने के लिए वही अभ्यर्थी पात्र हैं, जिन्होंने पूर्व में यह परीक्षा दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *