हरिद्वार के लिए आपदा राशि स्वीकृति के लिए निशंक ने जताया सीएम का आभार

देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री तथा हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार मे आयी आपदा से निपटने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ज़िलाअधिकारी हरिद्वार को 35 करोड़ की तत्काल विभिन्न मदों में आवश्यकतानुसार स्वीकृति देने एवं सोनाली नदी एवं गंगा से होने वाले जलभराव के स्थाई समाधान के लिए कार्य करवाने के निर्देश देने के लिए आभार जताया है ।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ निशंक ने कहा कि मुख्यमंत्री से हुई वार्ता के बाद सीएम ने पूरी मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को विभिन्न क्षेत्रों मे आपदा के लिए 35 करोड़ जारी किये गए है। इसके अलावा साउथ रुड़की के नाले के लिए 12.50 करोड़ स्वीकृति दी है । उन्होंने कहा कि नाले के स्थायी समाधान की दिशा मे भी कार्य किया जायेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से एनओसी देने के लिए भी वार्ता की जायेगी।
उन्होंने कहा कि सोनाली नदी के तटबंधो द्वारा जल भराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए भी कार्य किया जायेगा और सीएम ने इसके लिए आश्वस्त किया है।
डॉ निशंक ने कहा कि हरिद्वार मे हर आपदा प्रभावित नागरिक की समस्या का समाधान किया जायेगा। सरकार हर पीड़ित तक पहुँच रही है और किसी को भी चिंतित होने की जरूरत नही है। सरकार स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री द्वारा कहा गया की हरिद्वार की आपदा पीड़ितों के साथ पूरी सरकार खड़ी है और वहाँ किसी भी प्रकार कमी नहीं आने दी जायेगी । खाद्यान् वितरण की किसी भी प्रकार की कमी नहीं है साथ ही पशुओं के चारे भूसे की भी व्यवस्था प्रचुर मात्रा में की गई है । सड़कों , पेयजल सहित क्षतिग्रस्त सभी जरूरतों को ठीक करने की कार्यवाही त्वरित गति से की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *