देहरादून: देहरादून के आईटी पार्क क्षेत्र में ग्राम पंचायत शेरागांव की करीब पांच बीघा भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर प्लाटिंग कर रहे थे। ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत कबीना मंत्री गणेश जोशी से की। जोशी ने डीएम देहरादून सोनिका को जांच के लिए कहा था। डीएम के निर्देश पर प्रशासन की टीम मौके पर जांच को गई। शिकायत पुख्ता पाए जाने पर दो नामजद समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि आरोपियों ने ग्राम पंचायत शेरागांव की भूमि पर बिना अनुमति समतलीकरण कर प्लाटिंग का कार्य शुरू कर दिया था। राजपुर थाने की पुलिस चौकी आइटी पार्क प्रभारी धनीराम पुरोहित ने बताया कि बलवंत, सुमित व अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है।