देहरादून : ऋषिकेश में चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड के पास आबकारी टीम ने अवैध शराब की खेप पकड़ी है। हालांकि, टीम एक भी तस्कर को पकड़ नहीं पाई।
रविवार रात आबकारी टीम को सूचना मिली कि चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड के पास वाहन से शराब की पेटियां उतारी जा रही हैं। सूचना पर आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। टीम को देख वाहन चालक भाग गया। टीम ने वहां से 25 पेटी विदेशी शराब बरामद की। शराब की कीमत लगभग ढाई लाख है। आबकारी टीम में आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, प्रदीप दयाल शामिल रहे।