देहरादून : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित सुनहरा गांव में गलत ढंग से चल रही एक दवा फैक्ट्री पर छापा मारकर ड्रग विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां फूड लाइसेंस पर ही गलत तरीके से दवा बनाई जा रही थी।
ड्रग विभाग को अपने सूत्रों से सूचना मिली थी कि सुनहरा गांव में एक फैक्ट्री में फूड लाइसेंस के नाम पर दवा बना रही है। फैक्ट्री में कलेस्ट्रोल कम करने, कब्ज दूर करने, दर्द निवारक आदि दवा बनाई जा रही थी। इस पर प्रभारी सहायक ड्रग नियंत्रक डा. सुधीर कुमार, वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर ऊधमसिंह नगर नीरज कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर देहरादून मानवेंद्र राणा एवं विजिलेंस टीम ने छापा मारा, तो वहां पर 20 से अधिक लोग दवा निर्माण करते मिले। वहां पर दवा का मिश्रण तैयार किया जा रहा था। इसके अलावा कई बाक्स में दवा बनाने का स्लाट भी रखा हुआ था।
टीम द्वारा दवा बनाने का लाइसेंस मांगे जाने पर वहां मौजूद व्यक्ति ने फूड लाइसेंस दिखाया। जांच में वहां अन्य अनियमितताएं भी मिलीं। इसके बाद टीम सामान को जब्त कर लिया।
ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा ने बताया कि अभी जांच चल रही है। जो भी इसमें दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।