देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (cau) को अपना नया अध्यक्ष मिल गया है। शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए हरिद्वार रोड स्थित होटल सरोवर प्रीमियर में मतदान हुआ। जिसमें वर्मा गुट के प्रत्याशी डॉ . गिरीश गोयल ने 48 में से 31 वोट लेकर जीत दर्ज की। उनके विपक्ष में खड़े धीरज भंडारी को 16 वोट मिले। कुल 48 वोट पड़े एक वोट इनवैलिड करार दिया गया। बता दें कि हाल में निवर्तमान अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला की आयु 70 वर्ष पार कर गई थी। नियम के तहत फिर चुनाव करवाए गए।