देर रात लौट रहा था घर तभी गुलदार ने कर दिया हमला, नहीं छोड़ी हिम्मत, आखिर भागना गुलदार को भागना पड़ा देहरादून: देर रात युवक घर जा रहा था, तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया, युवक ने भी हिम्मत नहीं हारी और भिड़ गया। काफी देर संघर्ष करने बाद आखिरकार गुलदार को ही वापस लौटना पड़ा। यह कहानी नहीं बल्कि हकीकत है देहरादून के प्रेमनगर स्थित शुक्लापुर-अंबीवाला की। जहां चाय बागान के पास शनिवार देर रात युवक के साथ यह घटना हो गई। अंबीवाला निवासी हिमांशु शादी समारोह में टेंट का कार्य कर लौट रहा था। वह घायल अवस्था में घर पहुंचा और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी।
क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू नेगी ने बताया कि अंबीवाला, संजय कालोनी, शुक्लापुर, मोतीपुर, लक्ष्मीपुर समेत चाय बागान से सटे इलाकों में दो माह से गुलदार की चहलकदमी है। वह कई बार मवेशियों पर हमला कर चुका है। जिसकी शिकायत भी वन विभाग को कई बार की गई। वन विभाग ने क्षेत्र में कैमरा ट्रैप और पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक सिर्फ एक कैमरा ट्रैप लगाया गया है। पिंजरा लगाने की मांग को लेकर उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को फिर ज्ञापन भेजा है।:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विज्ञापन:::::::::::::::::::::::::::