Slot Deposit 1000 slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388
एम्स ऋषिकेश में चिकित्सकों ने युवक के पैर से निकाला 35 किलो का बोन ट्यूमर - मोनाल एक्सप्रेस

एम्स ऋषिकेश में चिकित्सकों ने युवक के पैर से निकाला 35 किलो का बोन ट्यूमर

देहरादून। एम्स ऋषिकेश में उत्तर प्रदेश के संभल जिले के 27 वर्षीय सलमान के पैर से 35 किलो का ट्यूमर सर्जरी कर निकाला गया। ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों ने दावा किया है कि इतने बड़े ट्यूमर की सफल सर्जरी देश में पहली बार हुई है। सलमान को बाएं पैर में ट्यूमर का पता छह साल पहले लगा था। धीरे-धीरे यह बड़ा होते चला गया और उन्हें चलने में परेशानी होने लगी। पहले मुरादाबाद और फिर दिल्ली के कई अस्पतालों में दिखाया, लेकिन सही इलाज नहीं मिल पाया। इसी बीच किसी ने उन्हें एम्स ऋषिकेश जाने की सलाह दी। यहां विभिन्न जांचों के बाद ऑर्थोपेडिक्स विभाग के डाक्टरों ने नौ जून को सर्जरी कर ट्यूमर को हटा दिया। इस उपलब्धि के लिए संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बीसत्या श्री ने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है। एम्स के ऑर्थोपेडिक्स विभाग के सर्जन डॉ. मोहित धींगरा ने बताया कि अप्रत्याशित साइज और वजन होने कारण कैंसर ग्रसित ट्यूमर को हटाना बहुत ही मुश्किल था। ट्यूमर के कैंसर में बदलने और साइज बढ़ने की वजह से उस स्थान पर खून का दौरा और रक्त वाहनी में भी बदलाव हो गया था। ऐसे में सर्जरी के दौरान जरा सी लापरवाही रोगी की जान ले सकती थी। सर्जरी करने वाली टीम में अस्थि रोग विभाग के सर्जन डॉ. मोहित धींगरा के अलावा सीटीवीएस विभाग के हेड सर्जन डॉ. अंशुमान दरबारी, प्लास्टिक सर्जरी विभाग की डॉ. मधुबरी वाथुल्या शामिल रहीं, जबकि एनेस्थेसिया के डॉ. प्रवीण तलवार, रेडियोलॉजी के डॉ. उदित चौहान, डॉ. अविनाश प्रकाश, डॉ. विशाल रेड्डी, डॉ. राहुल, डॉ. धवल और डॉ. प्रशांत आदि शामिल रहे।