देहरादून: केदारनाथ धाम जाने के लिए हेली सेवा का टिकट बुक कराने के नाम पर साइबर ठगों ने देहरादून के चिकित्सक से एक लाख 30 हजार रुपये ठग लिए। मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में डॉक्टर पारितोष कुमार ने बताया कि उन्हें परिवार के साथ केदारनाथ धाम दर्शन के लिए जाना था, इसके लिए उन्होंने तीन मई को गूगल पर सर्च कर एक हेली सेवा कंपनी के नाम से बनी वेबसाइट से नंबर लिया। संपर्क करने पर पंकज सिंह नाम के व्यक्ति ने फोन उठाया। उन्होंने पांच टिकट बुक करवाने की बात कही। इस पर पंकज ने कहा कि चार हजार रुपये प्रति व्यक्ति टिकट है और यात्रा बीमा का चार्ज अलग से है। बाद में यात्रा बीमा की धनराशि वापस की जाएगी।
इसके बाद क्लीयरेंस टैक्स व अन्य खर्चे के रूप में उनसे एक लाख 30 हजार रुपये ले लिए। बाद में उन्हें ठगी का अहसास हुआ। प्रेमनगर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। www.heliyatra.irctc.co.in पर जाकर करें हेली सेवा का टिकट बुक :- इससे पहले वर्ष 2023 में हेली सेवा के नाम पर साइबर ठगों ने 64 लोगों से ठगी की थी। वर्ष 2024 में उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने हेली सेवा के नाम पर साइबर ठगी में प्रयुक्त 12 वेबसाइट बंद कर दी थी। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि लोगों को हेली के लिए टिकट बुकिंग केवल अधिकृत वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in से ही करनी चाहिए। इंटरनेट मीडिया से नंबर उठाने पर उनके साथ ठगी हो सकती है। ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विज्ञापन ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप पहाड़ों में सुकून भरे लम्हे बिताना चाहते हैं तो बुरांसखंडा चले आइए। मसूरी-चंबा मार्ग पर स्थित बुरांसखंडा में *The grand view resort* आपका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यहां आपको रात रुकने, लंच, डिनर, ब्रेक फास्ट आदि सेवाएं मिलेंगी। बुरांसखंडा देहरादून से 53 किलोमीटर दूर है, जबकि मसूरी से करीब 20 किलोमीटर और चंबा से करीब 35 किलोमीटर दूर है। बुरांसखंडा रूट पर आपको प्रकृति के हसीन नजारों के दर्शन होंगे। साथ ही कुछ किलोमीटर आगे चलकर आप सिद्ध पीठ सुरकंडा मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। इसी मार्ग पर धनौल्टी है। The grand view resort का संपर्क नंबर :- 7906075750, 80777 47996, 81263 78811