@ बीसीसीआई ने किया सूची में संशोधन, अब 30 बजाए 32 खिलाड़ियों दिया गया सेंट्रल कांट्रेक्ट देहरादून : आखिरकार युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल और मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कांट्रेक्ट में शामिल कर ही दिया है। इन दोनों को सी ग्रेड में रखा गया है। इन्हें सालाना एक करोड़ रुपए मिलेंगे। बीते सोमवार को हुई शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान इन दोनों को सेंट्रल कांट्रेक्ट देने पर सहमति बनी। बीसीसीआई ने साल 2023-24 के लिए प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान 28 फरवरी को किया था। इस लिस्ट में 30 खिलाड़ियों के नाम शामिल थे, लेकिन अब इस लिस्ट में संशोधन करते हुए 30 की जगह 32 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ये दोनों सरफराज खान और ध्रुव जुरेल हैं। दोनों ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। इसी का इनाम उन्हें बीसीसीआई ने दिया है। सरफराज के अलावा ध्रुव ने भी तय मानकों को पूरा कर दिया है। इन दोनों को सालाना 1 करोड़ रुपए की रिटेनरशिप फीस के साथ कॉन्ट्रैक्ट के ग्रुप सी में जगह मिली है। सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच पारियों में तीन अर्धशतक लगाए। 26 वर्षीय सरफराज ने 50 की औसत से कुल 200 रन सीरीज में बनाए।
वहीं, जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में हुए चौथे टेस्ट की पहली पारी में 90 रन की शानदार पारी खेली थी। इसी टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए। इस प्रदर्शन के बाद वे प्लेयर ऑफ द मैच साबित हुए थे। डेब्यू में 46 रन बनाने वाले इस युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 63.33 की औसत से 190 रनों के प्रभावशाली स्कोर के साथ सीरीज का समापन किया।