आपके घर या प्रतिष्ठान के पास डेंगू का लार्वा मिला तो होगा आपका इतने रूपए का चालान


देहरादून : नगर आयुक्त मनुज गोयल ने डेंगू की रोकथाम के लिए एमकेपी रोड में बने टावरों के बेसमेंट का निरीक्षण किया था, जहां एचएम टावर के बेंसमेंट पर पानी जमा मिला था तथा उसमें डेगू के लार्वा पाये गये थे जिसका नगर आयुक्त द्वारा 25,000 रुपए का चालान करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये थे। इसी क्रम में आज दिनांक 15.09.2023 को नगर आयुक्त मनुज गोयल ने उप नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि वह राजपुर रोड में बने बेंसमेंट युक्त माॅल एवं टावरों के बेसमेंट का निरीक्षण करें तथा वहां जमा पानी में/डेंगू लार्वा पाये जाने पर उसे नष्ट करवाते हुये उनपर चालानी कार्यवाही करें। जिस पर रोहिताश शर्मा उप नगर आयुक्त द्वारा सित्वर सिटी से राजुपर रोड तक के बेसमेंट युक्त माॅल व टावरों का निरीक्षण किया गया जिसमें कृृष्णा टावर के पार्किंग बेंसमेंट में जमा पानी व मच्छर लार्वा पाये जाने पर उस टावर की सभी 11 दुकानों में प्रत्येक दुकान का 10,000 रू0 का चालान करते हुये लार्वा नष्ट किया गया। टीम में मनीष दरियाल, भूपेन्द्र पंवार, श्रीमती सीमा रावत व रमेश काला थे। *कृष्णा टावर की बेघा ज्वेलर्स, मुफ्ती रेडीमेंट गारमेंन्टस, इन्डुयस लेण्ड बैंक, कर्मा रेस्टोंरेंट, आई0सी0आई0बैंक, एस0बी0आई बैंक, आनन्दम रेस्टोंरेंट, मेंट्रो सूज स्टोर, रेडटेप सूज, आई0डी0एफ0सी0 बैंक, इण्डिया बुक्स हाॅम लोन आदि दुकानों का चालान किया गया है।*
15 सितंबर को मनुज गोयल प्रातः नेहरू कालोनी वार्ड सं0-57 पहुँचे तथा स्थानीय पार्षद श्री विनोद नेगी के साथ वार्ड में नालियों एवं सड़क की साफ-सफाई का मुआयना किया। यहां पर नगर आयुक्त द्वारा स्थानीय नागरिकों के घरों में जाकर डेंगू के लार्वा की जांच की गई तथा उन्हें डेंगू बीमारी की रोकथाम के उपायों के बारे में जागयक करते हुये अपील की कि वह अन्य लोगों को भी इस माहामारी से रोकथाम के लिए जागरूक करें। नगर आयुक्त द्वारा स्थानीय लोगों से नगर निगम द्वारा डेगू की रोक्थाम हेतु कराई जा रही फोगिंग एवं लार्वानाशक दवाओं का छिडकाव का फीडबैक भी लिया।
इसके पश्चात नगर आयुक्त सरस्वती विहार पहुँचे तथा यहां पर स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीम के साथ घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा का निरीक्षण किया तथा लार्वा पाये जाने पर उसे तत्काल नष्ट करवाया। नगर आयुक्त ने सरस्वती विहार वार्ड में भी सड़कों एवं नालियों की साफ-सफाई का मौका मुआयना किया।
*नगर निगम का सघन फाॅगिंग एवं लार्वानाशक दवाओं का अभियान जारी रहा*
आज दिनांक 15.09.2023 को कुल 24 वार्डो में सघन फाॅगिंग की गई जिनमें डालनवाला उत्तर डालनवाला पूरब यमुनाकालोनी, गोविन्दगढ, सुमननगर, विजय पार्क, बद्रीश कालोनी, राजीव नगर, अधोईवाला, चनदर रोड, शाहनगर, डिफेन्स काॅलोनी, गुजराडा डांडा लखोड, आमवाला तरला, ननूर खेड़ा, नेहरूग्राम, डोभाल चोक, रायपुर, लाडपुर, मोखमपुर, चकतुनवाला, ब्रहमपुरी, लोहियानगर वार्ड हैं। इसके अतिरिक्त वार्ड बसन्त विहार, बालावाला, माजरा, मोथरावाला, नेहरूग्राम, झण्डामौहल्ला, वाणी विहार, नेहरू कालोनी, आरकेडिया-2, इन्द्रानगर में डेगू के लार्वा नाशक दवाओं का सघन छिडकाव किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *