देहरादून: देहरादून की एक युवती को शादी के लिए कार खरीदनी थी। इसके उसने गूगल पर कार के विभिन्न मॉडल तलाशे। इसी दौरान वह किसी फर्जी वेबसाइट पहुंच गई और ठगों से उनका संपर्क हो गया। ठगों में कार बुक कराने के लिए अग्रिम राशि के तौर पर उनसे पांच लाख ठग दिए। मामले में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दामिनी रतूडी निवासी अजबपुरकलां ने बताया कि वह इनोवा हाइक्रास कार खरीदने के लिए गूगल पर जानकारी ले रही थी। इसी दौरान उन्हें एक अज्ञात फोन आया, जिसने खुद को गौरव मिश्रा और कार डीलर बताया। इसके बाद युवती ने अज्ञात व्यक्ति से कार आनलाइन बुक करवा दी। आरोपित ने बीते 16 जून 2023 को एडवांस के रूप में पांच लाख रुपये दे दिए। इसके बाद जब आरोपित ने 10 लाख रुपये और खाते में डालने की डिमांड की तो युवती को संदेह हुआ। उसने कार की बुकिंग और डिलीवरी की रसीद मंगवाई तो ठग फोन उठाने बंद कर दिए। ठगी होने पर उसने पुलिस को सूचना दी।