Slot Deposit 1000 slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot
थौलधार विकास समिति के प्रथम वार्षिक सम्मेलन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम - मोनाल एक्सप्रेस

थौलधार विकास समिति के प्रथम वार्षिक सम्मेलन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम

मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य महेंद्र भट्ट, धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार, प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, राजपुर रोड विधायक खजान दास, वरिष्ठ भाजपा नेता मथुरा दत्त जोशी ने दीप जलाकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

मंचासीन अतिथिगण।
मंचासीन मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य (सांसद) और भाजपा प्रदेश (उत्तराखंड) अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, अति विशिष्ट अतिथि धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार, अति विशिष्ट अतिथि प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, अति विशिष्ट अतिथि राजपुर रोड विधायक खजान दास, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता मथुरा दत्त जोशी और समिति के संरक्षक व वरिष्ठ भाजपा नेता जोत सिंह बिष्ट।

 देहरादून। थौलधार विकास समिति देहरादून का प्रथम वार्षिक सम्मेलन रविवार को मोथरावाला रोड स्थित श्रेष्ठ वेडिंग प्वाइंट में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य (सांसद) और भाजपा प्रदेश (उत्तराखंड) अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, अति विशिष्ट अतिथि धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार, अति विशिष्ट अतिथि प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, अति विशिष्ट अतिथि राजपुर रोड विधायक खजान दास, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता मथुरा दत्त जोशी ने समिति के पदाधिकारियों के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

थौलधार विकास समिति देहरादून के वार्षिक सम्मेलन में रविवार की शाम पूरी तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम रही। जिसमें गढ़वाली गीतों पर प्रस्तुति, स्वस्ति वाचन मंत्र, ढोल नगाड़े की थाप (धुन) पर मंडाण आदि शामिल रहा।

लोक गायक विरेन्द्र सिंह पंवार

  गढ़वाली लोक गायिका मंजू सुंदरियाल, लोक गायक मनमोहन बधानी, लोक गायक विरेन्द्र सिंह पंवार ने शानदार प्रस्तुति दी। लोक गायक विरेन्द्र सिंह पंवार ने धन सिंह देवता (रथी देवता) का जागर गाकर सबको थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। जैसे ही उन्होंने जागर शुरू किया तो पंडाल में बैठे लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। जागर जैसे-जैसे आगे बढ़ा वैसे वैसे लोग अपनी सीट से उठ गए और नाचने लग गए।

 विधायक खजानदास भी खुद को नहीं रोक पाए और समिति के पदाधिकारियों के साथ जमकर नाचे। समिति की तरफ से सभी कलाकारों और विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि और अतिथियों के सम्मुख कुछ मांगें भी रखी गईं, जिन पर उन्होंने कार्रवाई करवाने का आश्वासन भी दिया। इनमें मुख्य रूप से गंगाड़ी और फ़िगवाल समुदाय को ओबीसी की केंद्रीय सूची में शामिल करवाने, अगले परिसीमन में थौलधार विकासखंड को एक ही विधानसभा में रखने, भल्डियाना से नगुण तक टिहरी बांध जलाशय पर पुल के अलावा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियां शुरू करवाने आदि शामिल रहा। कार्यक्रम का संचालन हिम्मत सिंह बिष्ट और कुलदीप सिंह बिष्ट ने किया। इस मौके पर समिति के संरक्षक जोत सिंह बिष्ट, अध्यक्ष मनोहर लाल नौटियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोहर लाल सकलानी, संरक्षक मंडल के सदस्य किशोरी लाल भट्ट, कोषाध्यक्ष कुलदीप बिष्ट, महासचिव राजेंद्र रांगड़, हिम्मत सिंह बिष्ट, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास, सोहन लाल खंडूड़ी, रजनीश कौन्सवाल, वरिष्ठ पत्रकार शीशपाल गुसाईं, भगवती प्रसाद बधानी, मदन लाल जोशी, कांति प्रसाद जोशी, दीपक जोशी, अनिल बागड़ी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *