देहरादून : हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा सदस्य के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस और निर्दलीय समेत नौ विधायकों के उतराखंड आने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये सभी ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर ऋषिकेश से करीब 30 किमी दूर एक होटल में ठहरे हैं। बताया जा रहा है कि दूसरे दिन यानी कि शनिवार को भी सभी होटल में ही हैं। हालांकि, इन्हें मिलने कोई नेता नहीं आया। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में क्रास वोटिंग के चलते राज्यसभा सदस्य के लिए हुए मतदान में भाजपा के प्रत्याशी हर्ष महाजन ने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को पराजित कर दिया था। क्रास वोटिंग के बाद भी दोनों दलों के उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले थे, जिसके बाद टास से विजेता का फैसला हुआ था। क्रास वोटिंग के बाद सभी विधायक पंचकुला स्थित एक होटल में रुके थे। जहां से यह सभी उत्तराखंड पहुंचे हैं।