देहरादून : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक सप्ताह पूर्व सिडकुल क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से तमंचे के बल पर करीब डेढ़ लाख रुपए लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। बदमाशों से 50 हजार के अलावा तमंचे और कारतूस भी बरामद किया गया है।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने मंगलवार को मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि 15 फरवरी को थाना सिडकुल क्षेत्र में हजाराग्रंट व आसफनगर के बीच बदमाशों ने धनौरी पिरान कलियर निवासी राहुल कुमार को तमंचा दिखा कर डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी राहुल रिकवरी कर लौट रहा था।
सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने बदमाशों के बारे में सुराग जुटाते हुए धरपकड़ के लिए जाल बिछाया। सिडकुल क्षेत्र में पुलिस टीम ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया। तब गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक कर भागने का प्रयास किया गया,लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए बदमाशों को पकड़ लिया।
उनके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा हुआ एक कारतूस एक खोखा कर दो उसके अलावा 20 हजार रुपए बरामद हुए। बाद में मास्टरमाइंड शिवकुमार की निशानदेही पर उसकी ससुराल चोली भगवानपुर से 30 हजार और बरामद हुए।