Slot Deposit 1000 slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388
नकली दवा बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गोदामों पर छापे में काफी मात्रा में नकली दवा पकड़ी - मोनाल एक्सप्रेस

नकली दवा बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गोदामों पर छापे में काफी मात्रा में नकली दवा पकड़ी


देहरादून: देहरादून जिले के सहसपुर क्षेत्र में नकली दवाओं का गोरखधंधा करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान थाना सहसपुर, एसओजी देहरादून और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने गिरोह के सदस्य को पकड़ा है। दो सदस्य फरार बताए जा रहे हैं। गिरोह फार्मास्यूटिकल कंपनी से स्क्रैप हो चुकी दवा से ब्रांडेड कंपनी जैसे नजर आने वाले नकली कैप्सूल बनाते थे और फिर बाजार में बेचते थे।
बीते मंगलवार को संयुक्त टीम ने शंकरपुर में उनके गोदामों में छापे मारे। जहां से आशीष कुमार निवासी जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से लगभग 400 किलो औषधीय सामग्री बरामद हुई। जिसके संबंध में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग ने सामग्री के हृदय रोग, टीबी, बुखार आदि के इलाज में प्रयोग होने वाली औषधियों के निर्माण में प्रयुक्त होने की जानकारी दी। जिसकी सेंपलिंग स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की और आशीष कुमार की निशानदेही पर शंकरपुर में स्थित अन्य गोदाम पर छापा मारा गया। जहां से भारी मात्रा में कैप्सूल सेल्स से भरे 60 प्लास्टिक बैग बरामद किए गए। आशीष कुमार के साथी अनिल कुमार निवासी शिव नगर बस्ती सेलाकुई और इरफान निवासी रुड़की हरिद्वार फरार चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *