slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto
पौड़ी के डीएम डॉ. आशीष चौहान की अनोखी पहल, अब मंडारिन (चाइनीज) भाषा सीखेंगे छात्र और शिक्षक - मोनाल एक्सप्रेस

पौड़ी के डीएम डॉ. आशीष चौहान की अनोखी पहल, अब मंडारिन (चाइनीज) भाषा सीखेंगे छात्र और शिक्षक

जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान।

देहरादून : जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉक्टर आशीष चौहान के दिशा- निर्देश में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के द्वारा जनपद के 10 इंटर कॉलेजो के कक्षा 11 के 100 बच्चों तथा 10 शिक्षकों के बीच चाइनीज भाषा शिक्षण को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुभारंभ किया गया।

जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी गढ़वाल मुख्य अतिथि जबकि दून विश्वविद्यालय की कुलपति सुरेखा डंगवाल ने अति विशिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में वीसी के माध्यम से प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में ग्लोबल मार्केट से लेकर बहुत सारे ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें चाइनीज भाषा का अपना प्रमुख स्थान है, हम चाहते हैं कि हमारे छात्र स्कूली शिक्षा के साथ-साथ विदेशी भाषा का भी अध्ययन करें जिससे वह भावी जीवन में इसका भरपूर लाभ ले सके। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ल्ड इकॉनमी में वर्तमान में मंडारिन(चाइनीज) भाषा दूसरा स्थान रखती है, आगे भविष्य में भी इस भाषा के प्रसार की संभावनाएं हैं। जो कि चाइनीस भाषा से शिक्षित छात्रों के लिए रोजगार का मुख्य जरिया बनेगी।

अति विशिष्ट मुख्य अतिथि दून विश्वविद्यालय की कुलपति सुरेखा डंगवाल ने इस कार्यक्रम की सराहना की, उन्होंने उल्लेख किया कि यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा विभाग के सहयोग से गतिमान किया जा रहा है। इसके लिए छात्र-छात्राओं के भावी जीवन में अपार संभावनाएं हैं । अब समय आ गया है बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर व्यवसाय के अतिरिक्त इस व्यवसाय में आना चाहिए । इसमें शत प्रतिशत रोजगार की गारंटी है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण , उत्तराखंड की निदेशक श्रीमती वंदना गरब्याल ने दून विश्वविद्यालय एवं जिलाधिकारी गढ़वाल को धन्यवाद दिया तथा इस कार्यक्रम को जनपद पौड़ी तक ही सीमित न रहे अपितु उत्तराखंड के समस्त जनपदों में विदेशी भाषा शिक्षण कराने का भरोसा दिलाया।

डायट के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर महावीर सिंह कलेठा के द्वारा समस्त अतिथियों का सम्मान करते हुए इस नवारी कार्यक्रम में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया ।

इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉक्टर नारायण प्रसाद उनियाल ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की तथा चाइनीज भाषा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर शांक्य चन्द्र ने चाइनीज भाषा के क्षेत्र में अपार संभावनाओं को वेबीनार के माध्यम से विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों के बीच में रखा।

अंत में जनपद पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ ने सभी माननीय अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षकों और बच्चों को इस नवाचारी कार्यक्रम तथा सीखने में रुचि प्राप्त करने के लिए उत्साहवर्धन किया । इस कार्यक्रम में डायट से डॉक्टर धनेंद्र लिंगवाल, डॉक्टर अरविंद, शालिनी भट्ट, शिवानी रावत, जगमोहन कठैत, विनय प्रसाद किमोठी, रेणु, अनुज मैथानी आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *