देहरादून : उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक स्थित सुलीठांग क्षेत्र में छह साल का बच्चा खेलते हुए भवन निर्माण के लिए बनाए गए पानी के टैंक में गिरकर डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। छह साल का आरुष बनचौरा स्थित खदाड़ा गांव निवासी आशीष चौहान का बेटा था। स्कूल खुलने पर रविवार को ही वह मां के साथ चिन्यालीसौड़ आया था। आशीष चौहान ने बच्चे को पढ़ाने के लिए ही चिन्यालीसौड़ के सुलीठांग में किराये पर कमरा लिया था। उनके कमरे के पास ही एक मकान बन रहा है। जिसके लिए यह टैंक बना है। आशीष मसूरी के एक होटल में काम करता है। मामले में धरासू कोतवाली पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।।