देहरादून : चार धाम यात्रा में हो रही असुविधाओं व व्यवस्थाओं में सुधार के लिए चार धाम होटल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। जिसमें 12 बिंदुओं को शामिल किया गया है। सर्वप्रथम मांग की है कि केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूर्व की भांति फाटा और गुप्तकाशी में ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर खोला जाए एवं पंजीकरण की व्यवस्था को अनावश्यक बंद न किया जाए। इसके अलावा केदारनाथ यात्रा के पैदल पड़ावों पर मोबाइल नेटवर्क की व्यवस्था करने की मांग की गई। साथ ही गंगोत्री व यमुनोत्री धामों को भी केदारनाथ एवं बद्रीनाथ की तर्ज पर मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जाए। इसके अन्य बिंदुओं पर भी शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की मांग की गई है। जापान प्रेषित करने वालों में चार धाम होटल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष अजय पुरी सचिव प्रतीक कर्णवाल, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह राणा उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह मटूड़ा, सोबन सिंह राणा, प्रेम गोस्वामी, राजेश मेहता, सुभाष कुमाई, आमोद पंवार आदि शामिल रहे। .