देहरादून: मसूरी-देहरादून हाईवे पर शिखर फाल के कार खाई में गिरने से युवती व युवक की मौत हो गई। हादसे में एक युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। उन्हें स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक, सागर नरूला निवासी फतेह नगर दिल्ली, युवराज बिष्ट निवासी कालीदास रोड देहरादून, ईशा निवासी धर्मपुर देहरादून, आयुष शर्मा निवासी तेग बहादुर रोड और अवनि निवासी कौलागढ़ रोड रविवार को घूमने के लिए मसूरी गए थे। लौटते हुए तड़के करीब तीन बजे यह हादसा हो गया। आयुष और अवनि की मौत हो गई। सागर, युवराज व ईशा घायल हो गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ टीम वहां पहुंची और घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे के कारण की जांच की जा रही है। ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विज्ञापन ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप पहाड़ों में सुकून भरे लम्हे बिताना चाहते हैं तो बुरांसखंडा चले आइए। मसूरी-चंबा मार्ग पर स्थित बुरांसखंडा में *The grand view resort* आपका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यहां आपको रात रुकने, लंच, डिनर, ब्रेक फास्ट आदि सेवाएं मिलेंगी। बुरांसखंडा देहरादून से 53 किलोमीटर दूर है, जबकि मसूरी से करीब 20 किलोमीटर और चंबा से करीब 35 किलोमीटर दूर है। बुरांसखंडा रूट पर आपको प्रकृति के हसीन नजारों के दर्शन होंगे। साथ ही कुछ किलोमीटर आगे चलकर आप सिद्ध पीठ सुरकंडा मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। इसी मार्ग पर धनौल्टी है। The grand view resort का संपर्क नंबर :- 7906075750, 80777 47996, 81263 78811