slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto
केनरा बैंक रिटायर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड कमेटी ने जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया - मोनाल एक्सप्रेस

केनरा बैंक रिटायर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड कमेटी ने जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया

केनरा बैंक रिटायरी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड कमेटी ने जरूरतमंदों बच्चों को पठन पाठन सामाग्री वितरित की।

देहरादून : केनरा बैंक रिटायरी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड कमेटी के द्वारा राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय शीतला विहार अजब पुर खुर्द में दिनांक 20/12/2023 , संगठन के स्थापना दिवस पर जरूरतमंद बच्चों को सामाजिक सहभागिता कार्य क्रम के तहत इस बार विद्यालय के बच्चों को कापी,पेन, पेन्सिल, एवं फल आदि प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व उत्तरांचल बैंक इम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता कामरेड जगमोहन मेन्दीरता ने कहा कि हमारे संगठन समाज के निर्मल वर्ग के लिए हमेशा आगे रहता है व हर वर्ष समूचे भारतवर्ष में केनरा बैंक रिटायरी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश/ उत्तराखंड सदस्य एवं केनरा बैंक इम्प्लाइज यूनियन के सदस्य अपना योगदान प्रदान करते रहते हैं। एवं देश में बड़ी विपता आने पर भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। एवं सामाजिक कार्यक्रम के विष्शिट अतिथि अध्यक्ष गणेश विहार विकास समिति के श्री मुकेश चमोली जी ने भी समय-समय पर विद्यालय के विकास के लिए अपना योगदान देते रहते हैं इस अवसर पर केनरा बैंक रिटायरी एसोशिएशन उत्तर प्रदेश/ उत्तराखंड के सहायक महामंत्री मुरारी लाल नौटियाल जी ने कहा कि हमारा संगठन निर्मल वर्ग के लिए तत्पर रहते हैं। और आने वाले समय में भी स्कूल के जरुरत मंदों बच्चों को सहायता व विकास कार्यों में अपने योगदान देते रहेंगे। इस अवसर पर संगठन के कार्यकारिणी सदस्य कामरेड के.एल.भट्ट ,जी.एन. भट्ट,एस. पी. थपलियाल,आर. बी. उनियाल, एवं हर्ष मणी उनियाल जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता कोठियाल जी एवं स्कूल के सभी अध्यापिकाओं ने संगठन के सभी लोगों का आभार प्रकट किया। एवं उम्मीद जताई कि भविष्य में भी आप का संगठन स्कूल की सहायता करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *