देहरादून : उत्तराखंड में चमोली जिले में कोतवाली जोशीमठ क्षेत्र में मारवाड़ी पुलिस चौकी और विष्णु प्रयाग के बीच में बोलेरो व बस की आमने -सामने की टक्कर हो गई। जिसमें दोनों वाहनों में सवार लोग घायल हो गए। बस चालक मेघ सिंह निवासी लंबगांव टिहरी गढ़वाल का हाथ फ्रैक्चर है। बोलेरो चालक उत्तम कुमार निवासी रुद्रप्रयाग , राजो देवी निवासी खेकड़ा बागपत , यश कौशिक, सुरेन्द्र सिंह , मोहित चोटिल हैं। सभी घायलों को जोशीमठ अस्पताल भेजा गया है। दोनों ड्राइवर के हाथ में फ्रैक्चर है, जिन्हें गोपेश्वर अस्पताल रेफेर किया गया है।