देहरादून : पहले युवती से मोबाइल पर अश्लील बातें की और अब ब्लैकमेल कर उससे रुपए मांगे जा रहे हैं। रुपए न देने पर उसे धमकाया जा रहा है। उत्तराखंड के देहरादून जनपद में स्थित ऋषिकेश की रहने वाली युवती ने कोतवाली ऋषिकेश में बिजनौर उत्तर प्रदेश के एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के अनुसार, प्रमोद कश्यप निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश के विरुद्ध युवती ने शिकायत दी है। युवती ने बताया कि युवक मोबाइल पर उसके साथ अश्लील बातें करता आ रहा था। उसे ब्लैकमेल करने के साथ रुपए की भी मांग कर रहा था। केस की जांच कर रही उप निरीक्षक सरोज नौटियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।