slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto
उत्तराखंड की लड़कियों का कमाल, इंटर स्टेट / इंटर ज़ोनल राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में रहीं रनरअप - मोनाल एक्सप्रेस

उत्तराखंड की लड़कियों का कमाल, इंटर स्टेट / इंटर ज़ोनल राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में रहीं रनरअप


देहरादून : ७ सितंबर से बैंगलोर में आयोजित इंटर स्टेट – इंटर ज़ोनल चैंपियनशिप में उत्तराखंड की जूनियर बालिकाओं की टीम ने पहली बार फाइनल में पहुँचकर इतिहास रच दिया ।
उत्तराखण्ड की टीम उपविजेता बनी ।
उत्तराखण्ड की टीम ने सेमी फाइनल में आंध्र प्रदेश की सशक्त टीम को २-० से पराजित किया ।
एकल में देहरादून , उत्तराखण्ड की अनुष्का जुयाल ने आंध्र प्रदेश की सूर्या चामरी को १६-२१,२१-१९ व २१-१७ से हराया था
युगल में अलमोड़ा , उत्तराखण्ड की बहनों की जोड़ी मनसा व गायत्री ने सीधे सेटों में आंध्र प्रदेश की जोड़ी सूर्या चामरी व रश्मिता को २१-१५ व २३-२१ से हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।
फाइनल में उत्तराखंड की टक्कर हरियाणा से हुई ।
फाइनल में उत्तराखंड को ०-२ से हार का शामना करना पड़ा ।
एकल में अनुष्का जुयाल को हरियाणा की उन्नति हुड्डा से १२-२१ व १४-२१ से हार का शामना करना पड़ा ।
युगल में मनसा व गायत्री की जोड़ी को हरियाणा की जोड़ी उन्नति हुड्डा व अनमोल से तीन सेटों में २५-२३,१४-२१ व १२-२१ से हार का शामना करना पड़ा ।
उत्तराखण्ड की टीम में मनसा रावत , अनुष्का जुयाल, गायत्री रावत , कनिष्का काण्डपाल, लावनीया कार्की, कनक कालाकोटी , दक्षिता जोशी थी ।
उत्तराखण्ड की टीम ने कलकत्ता में ईस्ट जोन टीम चैंपियनशिप जीत कर राष्ट्रीय टीम चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था ।
आज से व्यक्तिगत प्रतियोगिता शुरू होंगी ।
टीम के साथ उत्तराखण्ड बैडमिंटन के चीफ़ कोच डी के सेन व लोकेश नेगी थे तथा मैनेजर के रूप में रमा रावत थी ।
चीफ़ कोच डी के सेन का कहना है कि टीम ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास बनाया है ।
उत्तराखण्ड बैडमिंटन की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक ने कहा उत्तराखण्ड जूनियर बालिकाओं कि ऐतिहासिक सफलता पर टीम को सम्मानित किया जाएगा ।
उत्तराखण्ड टीम की ऐतिहासिक सफलता पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष से अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखण्ड बैडमिंटन परिवार , खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों , कोच डी के सेन , लोकेश नेगी व मैनेजर रमा रावत को बधाई प्रेषित की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *