बीडब्लूएफ मॉरिशस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने जीता रजत पदक


देहरादून : २० से २३ जुलाई तक रोज हिल मॉरिशस आयोजित बीडब्लूएफ मॉरिशस इंटरनेशनल २०२३ अल्मोड़ा ,उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने देश का प्रतिनिधित्व कर शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीत लिया।
फाइनल में अदिति भट्ट को जापान की खिलाडी हिना अकेची से २१-१३ व २१-१७ से हार का सामना करना पड़ा।
सेमी फाइनल में अदिति ने मलेशिया की खिलाडी जो टूर्नामेंट की नम्बर एक सीड थी को आसानी से २१-१९ व २१-११ से हराया था।
कवार्टर फाइनल में अदिति भट्ट ने भारत की ही खिलाडी लिखित श्रीवास्तव को २१-१६ व २१-१२ से हराया था I
अदिति भट्ट प्रकाश पादुकोण एकेडेमी में कोच डी के सेन के सानिध्य में ट्रेनिंग कर रही है I
अदिति भट्ट की इस विशिष्ट उपलब्धि पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ,खिलाडिओं व खेल प्रेमिओं साथ उनके गृह जनपद से बधाई प्रेषित की जा रही है I
ग्रह जनपद से नगरपालिका चेयरमैन प्रकाश जोशी जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के चेयरमैन व उत्तराखंड बैडमिंटन के कोषाध्यक्ष राम अवतार ,अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, सह सचिव संजय नज्जोंन , कोषाध्यक्ष नंदन रावत समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डी के जोशी,लेख परीक्षक सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचोरा, एन एस रजवार ,हेम तिवारी , राजू तिवारी , प्रतीक महरा , जग्गू वर्मा, ज़िला खेल अधिकारी अरुण बंग्याल ,आदि ने अदिति भट्ट व उनके माता पिता तथा कोच डी के सेन को बधाई प्रेषित की है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *