@ उधमसिंह नगर ने अपने विजयी रथ को आगे बढ़ाते हुए नैनीताल एसजी पाइपर्स को रोमांचक मुकाबले में 08 विकेट से हराया @ नैनीताल टीम के सलामी बल्लेबाज अवनीश सुधा ने ठोका यूपीएल का पहला शतक


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नैनीताल ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 210 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज अवनीश सुधा ने 60 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्के लगाकर नाबाद 118 रनों की पारी खेली। यह यूपीएल का पहला शतक भी है। प्रियांशु खंडूड़ी 53 गेंदों में 77 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। उधम सिंह नगर के लिए देवेंद्र बोरा ने एक विकेट हासिल किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उधमसिंह नगर के लिए पिछले मैच के नाबाद अर्धशतकवीर सलामी बल्लेबाज युवराज चौधरी ने इस मैच में भी कमाल दिखाया और 32 गेंदों में 5 छक्के और 4 चौके लगाकर 64 रनों की पारी खेली।
दूसरे छोर पर अभी तक फ्लॉप रहे आरव महाजन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली। जिसमें 7 चौके और 4 छक्के लगाए। आर्यन शर्मा ने दो छक्कों और एक चौके की मदद से 21 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए, कप्तान अखिल रावत ने 17 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और 2 छक्के लगाए। उधम सिंह नगर ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 08 विकेट से मैच जीत लिया। नैनीताल के लिए निखिल पुंडीर ने 2 विकेट हासिल किए।