देहरादून: पिछले दिनों देहरादून जिले के हर्रावाला क्षेत्र में एसबीआई का एटीएम गैस कटर से काटकर करीब 12 लाख चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में हरियाणा के हामिद गैंग के मास्टरमाइंड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दो सदस्य अभी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों से चार लाख रुपये, एटीएम काटने वाले उपकरण और कार बरामद हुई है।
रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 26 जून की रात को हर्रावाला में एसबीआई के एटीएम को काटकर अज्ञात ने नकदी चोरी कर ली थी। आरोपितों ने सीसीटीवी कैमरे को भी क्षति पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन कैमरे की रिकार्डिंग में दो की फुटेज मिल गई। आसपास के कैमरे खंगालने पर तो एक कार नजर आई, लेकिन कार का नंबर फर्जी पाया गया। पूर्व में भी इस प्रकार की कुछ घटनाओं की पड़ताल की गई तो इसमें हरियाणा के हामिद गैंग का नाम सामने आया। इस पर दून पुलिस ने हरियाणा पुलिस के सहयोग से घटना को अंजाम देने वाले आरोपित हामिद, अनीश और गैंग के सदस्य सद्दाम की पत्नी नजमा तीनों निवासी ग्राम शिकारपुर थाना तावडू जिला नूह हरियाणा को गिरफ्तार किया। गैंग के दो सदस्य सद्दाम व तस्लीम निवासी ग्राम सिरौली थाना पुन्हाना जिला नूह हरियाणा फरार हैं।