देहरादून : अल्मोडा नगर के मोहल्ला तिलकपुर बगीचा निवासी अन्तराष्ट्रीय बैडमिन्टन खिलाडी सेन बंधु (चिराग सेन व लक्ष्य सेन) आगामी 13 से 18 फरवरी, 2024 तक मलेसिया के शाह आलम शहर में आयोजित होने वाले एशिया बैडमिन्टन चैम्पियनशिप, 2024 में एक साथ प्रतिभाग करेंगे। उनकी कठोर साधना, कड़ी मेहनत, दृढ़ इच्छाशक्ति और बैडमिण्टन खेल में उत्कृष्ठ उपलब्धि का ही सद्परिणाम है कि बैडमिन्टन एसोसिएशन ऑफ इण्डिया द्वारा 8 जनवरी, 2024 को एशियन चैम्पिनशिप, 2024 प्रतियोगिता हेतु भारत की बैडमिन्टन टीम में दोनों भाइयों का चयन किया गया। दोनों भाई (चिराग व लक्ष्य) का पहली बार एशिया बैडमिन्टन चैम्पियनशिप, 2024 प्रतियोगिता हेतु भारत की बैडमिन्टन टीम की ओर से खेलने पर उनके गृहनगर अल्मोडा में खेल प्रमियों व जनता ने खुशी व्यक्त की गयी है।
चिराग सेन व लक्ष्य सेन दोनों भाईयों को बैडमिन्टन खेल विरासत में मिला है। इनके दादा स्व0 सी0 एल0 सेन अपने समय के प्रख्यात बैडमिन्टन खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने व्यक्तिगत प्रयासों से अल्मोड़ा में बैडमिण्टन के खेल को आगे बढाया और बालक-बलिकाओं को बैडमिन्टन खेल के प्रति प्रेरित और प्रोत्साहित किया। बैडमिण्टन खेल के प्रति उनके जुनून और समर्पण भाव के कारण ही उन्हें अल्मोडा में बैडमिन्टन खेल का जनक कहा जाता हैं। चिराग सेन व लक्ष्य सेन की दादी जी स्व0 श्रीमती बसन्ती सेन भी एक आर्दश ग्रहणी रही हैं। सेन परिवार का पैत्रृक गॉंव रस्यारा है , जो सोमेश्वर, तहसील के अन्तर्गत आता है। चिराग सेन तथा लक्ष्य सेन के पिता डी0 के0 सेन चार भाई- बहिन (साधना , मीना , गीता) है।
चिराग सेन व लक्ष्य सेन की माता जी श्रीमती निर्मला धीरेन्द्र सेन बियरशिवा स्कूल , अल्मोडा में अध्यापिका रही हैं। चिराग सेन व लक्ष्य सेन ने भी प्रारम्भिक से कक्षा 10वीं तक की शिक्षा बीयर शिवा स्कूल, अल्मोड़ा से ही प्राप्त की है।
चिराग व लक्ष्य सेन के पिता डी0के0 सेन भी छात्र जीवन से ही बैडमिन्टन के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। उनके द्वारा कई राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया है तथा कई प्रतियोगिता में वे विजेता तथा उपविजेता रहे हैं। श्री डी0के0 सेन भारतीय खेल प्राधिकरण , नई दिल्ली के साई सेंटर , अल्मोडा (हेमवतीनन्दन बहुगुणा स्टेडिएम) में बैडमिन्टन कोच के रूप में कार्यरत रहे हैं। चिराग सेन व लक्ष्य सेन द्वारा बचपन में साई सेंटर ,अल्मोडा से ही बैडमिन्टन खेल का प्रारम्भिक प्रशिक्षण अपने पिता डी0के0 सेन से प्राप्त किया है। वर्तमान में डी0के0 सेन एक अन्तराष्ट्रीय बैडमिण्टन कोच हैं तथा प्रकाश पादूकोण , बैडमिन्टन एकादमी , बैंगलूरू (कर्नाटक) में खिलाडियों को कोचिंग दे रहे हैं। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा श्री डी0के0 सेन को द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में चिराग सेन तथा लक्ष्य सेन प्रकाश पादूकोण , बैडमिन्टन एकादमी , बैंगलूरू (कर्नाटक) प्रशिक्षणरत हैं।
साई सेंटर , अल्मोडा (हेमवतीनन्दन बहुगुणा स्टेडिएम) में कार्यरत रहते हुए डी0के0 सेन, द्वारा सीमित संसाधन के अन्तर्गत एक छोटे से अल्मोड़ा शहर में मात्र एक व दो कोट में खिलाड़ियों को बैडमिन्टन के बारीकी गुर सिखाये गये। वर्तमान में उनके प्रशिक्षित खिलाडीयों में चिराग सेन व लक्ष्य सेन के अतिरिक्त कुहु गर्ग , बोधित जोशी, ध्रुव रावत, अदिति भट्ट , स्नेहा रजवार , चयनित जोशी , शिवम मेहता , अनुपमा उपाध्याय, राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे है।
श्री डी0के0 सेन अन्तराष्ट्रीय बैडमिन्टन कोच द्वारा इस अवसर पर खुसी व्यक्त करते हुए कहा कि श् उनके दोनों बच्चें एशिया बैडमिन्टन चैम्पियनशिप, 2024 में एक साथ भारत का प्रतिनिधित्व करने पर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है , और आगे कहा कि कुछ सालों पहले उन्होंने जो बीज बोते हुए यह सपना देखा था कि उनके बच्चें भी बैडमिन्टन खेल में विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करें , वह सपना आज सकार होता हुआ दिख रहा है। इस लम्बी यात्रा में जिन-जिन लोगों /संघों / विभागों द्वारा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से उनकी सहायता की है उन सभी का हमारा परिवार तहे दिल से आभार व्यक्त करता है श्
चिराग सेन तथा लक्ष्य सेन ने अभी तक कई बार अपने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए राज्य तथा देश को गौरवान्वित किया गया है। दोनो भाईयों द्वारा बैडमिन्टन जूनियर नैशनल चैम्पियनशिप अपने नाम की हैं। उनकी प्रमुख उपलब्धिया निम्नवत् है :-
चिराग सेन :
ऽ सीनियर राष्ट्रीय बैडमिन्टन चैम्पियनशिप , गुवाहाटी (आसाम), 2023 में -स्वर्ण पदक (राष्ट्रीय चैम्पियन बने)
ऽ बैगलोर इण्टरनैशनल चैलेंज, 2023 में – कांस्य पदक
ऽ इंफोसिस ओपन 2023 पुरूष एकल में – कांस्य पदक
ऽ राष्ट्रीय खेल , 2023 पुरूष टीप स्पर्धा में -कांस्य पदक
ऽ सी0एम0 मेमोरियल इण्टरनैशनल चैलेंज छत्तीसगढ रायपुर में -कांस्य पदक
ऽ कैमरून इंटरनैशनल , 2022 पुरूष युगल में – रजत पदक
ऽ केन्या इंटरैशनल , 2020 में पुरूष एक में – स्वर्ण पदक
ऽ 29वॉ फज्र बैडमिन्टन इंटरनैशनल चैलेंज, 2020 पुरूष एक में – कांस्य पदक
ऽ दुबई इंटरनैशनल चैलेंज , 2019 पुरूष एकल में -कांस्य पदक
ऽ कोटे डी आइवर इंटरनैशनल ,2019 पुरूष एकल में -स्वर्ण पदक
ऽ जूनियर राष्ट्रीय बैडमिन्टन चैम्पियनशिप – स्वर्ण पदक (राष्ट्रीय चैम्पियन बने)
ऽ सब जूनियर राष्ट्रीय बैडमिन्टन चैम्पियनशिप – स्वर्ण पदक (राष्ट्रीय चैम्पियन बने)
ऽ स्विस जूनियर ओपन , 2015 बालक एकल में – स्वर्ण पदक
बालक युगल में – रजत पदक
ऽ योनेक्स बेल्जियम जूनियर , 2015 बालक एकल में – स्वर्ण पदक
ऽ ऑल इंण्डिया सीनियर रैकिंग टूर्नामैन्ट बरेली, 2018 पुरूष एकल मे – स्वर्ण पदक
उक्त अतिरिक्त चिराग सेन द्वारा बुल्गरिया ओपन तथा इजिप्ट ओपन में स्वर्ण पद सहित कई राष्ट्रीय तथा
अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता पदक जीते हैं तथा वर्ल्ड जूनियर रैंकिग -2 न0 रहे है।
लक्ष्य सेन :
वर्ष 2023
ऽ एशियन मिश्रित टीम चैम्पियनशिप – स्वर्ण पदक
ऽ कनाडा ओपन – स्वर्ण पदक
ऽ जापान ओपन – कांस्य पदक
ऽ एशियन गेम्स टीम प्रतिस्पर्धा – रजत पदक
वर्ष 2022
ऽ एकामनवेल्थ गेम – स्वर्ण पदक
ऽ कामनवेल्थ गेम टीम प्रतिस्पर्धा – स्वर्ण पदक
ऽ थामस कप – कांस्य पदक
ऽ ऑल इण्लैण्ड बैडमिन्टन चैम्पियनशिप – रजत पदक
ऽ जर्मन ओपन – रजत पदक
ऽ इंण्डिया ओपन नई दिल्ली – स्वर्ण पदक
वर्ष 2021
ऽ योनेक्स डच ओपन – रजत पदक
ऽ विक्टर डेनमार्क मार्स्टस – कास्य पदक
ऽ हाइलो ओपन सरलोलक्स – रजत पदक
उक्त के अतिरिक्त लक्ष्य सेन द्वारा राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पदक जीते हैं। इनके द्वारा जूनियर एशियन बैडमिन्टन चैम्पियनशिप तथा जूनियर नैशनल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता हैं। ये वर्ल्ड जूनियर न0 1 खिलाडी भी रहे है।
वर्तमान में लक्ष्य सेन , योनेक्स , हरबल लाईफ , रिडबुल तथा डी0बी0एस0 बैंक के ब्राण्ड एम्बैंस्टर है।
लक्ष्य सेन को निम्नलिखित पुरस्कार सम्मानित भी किया जा चुका है :
ऽ 30 नवम्बर , 2022 को मा0 राष्ट्रपति जी द्वारा अर्जन अवार्ड (अजुर्न अवार्डी)
ऽ 20 मार्च , 2023 को मा0 मुख्य मंत्री जी उत्तराखण्ड द्वारा 2019-20 के लिए उत्तराखण्ड खेल रत्न से नवाजा गया है।