गहने और नकदी लूटने के साथ कइयों को एचआईवी का दर्द भी दे गई लुटेरी दुल्हन

प्रतीकात्मक फोटो। साभार इंटरनेट

 देहरादून : उत्तराखंड के किच्छा (उधम सिंह नगर) निवासी महिला और उसकी बेटी पर लोगों को ठगने का आरोप है। आरोप है कि महिला बेटी की कई लोगों से शादी करवा चुकी है और कुछ दिन बाद बेटी ससुराल से सब कुछ समेत कर गायब हो जाती है। इन्होंने मुज्जफरनगर(उत्तर प्रदेश) के तितावी थानाक्षेत्र की खेड़ी दूदाधारी गांव निवासी युवक से शादी करके उसे लूट लिया। क्षेत्र की महिला ने आरोपियों का इनसे संपर्क करवाया था। वहीं, आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई तो हो ही रही है। साथ ही इसमें नया मोड़ भी आ गया है। लुटेरी दुल्हन के एचआइवी संक्रमित निकलने के बाद हड़कंप मच गया है। लुटेरी दुल्हन के संपर्क में आए पांच में से तीन दूल्हे संक्रमित मिले हैं।

प्रतीकात्मक फोटो। साभार इंटरनेट

बीते छह मई को तितावी थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन, उसकी मां समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तितावी थानाक्षेत्र की एक महिला ने इसी थानाक्षेत्र के खेड़ी दूदाधारी गांव निवासी एक युवक से लुटेरी दुल्हन से शादी कराई थी, जो किच्छा कस्बा जिला ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड की रहने वाली थी।

जेल में जाने के बाद जब लुटेरी दुल्हन को बुखार हुआ तो उसकी मेडिकल जांच करवाई गई, जिसमें उसने स्वास्थ्य कर्मचारियों को बताया था कि वह एचआइवी संक्रमित है। इसके बाद जेल प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई थी।

प्रतीकात्मक फोटो। साभार इंटरनेट

इसकी पुष्टि के लिए जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने एआरटी सेंटर की मदद से जानकारी की तो पता चला कि लुटेरी दुल्हन का दिसंबर में रुद्रपुर, उत्तराखंड में मेडिकल परीक्षण हुआ था। इसके बाद लुटेरी दुल्हन वहां से लापता हो गई थी और कई लोगों से शादी करने के बाद उनसे ठगी की थी। इनमें से स्वास्थ्य विभाग को पांच युवकों की ही जानकारी हो पाई थी, जिसमें से तीन जांच में एचआइवी संक्रमित निकले थे।

 संक्रमित महिला आम बंदियों की तरह बैरक में अन्य महिला बंदियों के साथ रह रही है और उसे समय पर दवा दी जा रही है। शादी का झांसा देकर लूट करने वाले गिरोह के विरुद्ध पुलिस ने विवेचना पूरी कर ली है। मामले में लुटेरी दुल्हन समेत सात आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर न्यायालय में भेजी है। छह मई को पुलिस ने इस मामले का राजफाश किया था।

गांव बुढ़ीना कला निवासी एक महिला ने 30 वर्षीय ई-रिक्शा चालक युवक की शादी गत एक मार्च को लुटेरी दुल्हन से कराई थी। तीन मार्च की रात को परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ खिलाकर दुल्हन जेवर, नकदी और कीमती सामान समेटकर फरार हो गई थी। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि सात आरोपियो के विरुद्ध लूट समेत अन्य धाराओं में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *