
देहरादून : उत्तराखंड के किच्छा (उधम सिंह नगर) निवासी महिला और उसकी बेटी पर लोगों को ठगने का आरोप है। आरोप है कि महिला बेटी की कई लोगों से शादी करवा चुकी है और कुछ दिन बाद बेटी ससुराल से सब कुछ समेत कर गायब हो जाती है। इन्होंने मुज्जफरनगर(उत्तर प्रदेश) के तितावी थानाक्षेत्र की खेड़ी दूदाधारी गांव निवासी युवक से शादी करके उसे लूट लिया। क्षेत्र की महिला ने आरोपियों का इनसे संपर्क करवाया था। वहीं, आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई तो हो ही रही है। साथ ही इसमें नया मोड़ भी आ गया है। लुटेरी दुल्हन के एचआइवी संक्रमित निकलने के बाद हड़कंप मच गया है। लुटेरी दुल्हन के संपर्क में आए पांच में से तीन दूल्हे संक्रमित मिले हैं।

बीते छह मई को तितावी थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन, उसकी मां समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तितावी थानाक्षेत्र की एक महिला ने इसी थानाक्षेत्र के खेड़ी दूदाधारी गांव निवासी एक युवक से लुटेरी दुल्हन से शादी कराई थी, जो किच्छा कस्बा जिला ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड की रहने वाली थी।
जेल में जाने के बाद जब लुटेरी दुल्हन को बुखार हुआ तो उसकी मेडिकल जांच करवाई गई, जिसमें उसने स्वास्थ्य कर्मचारियों को बताया था कि वह एचआइवी संक्रमित है। इसके बाद जेल प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई थी।
