देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डोभाल चौक में रविवार देर रात हुए कारोबारी रवि बडोला हत्याकांड के दो फरार आरोपियों मनीष और योगेश को मंगलवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में हरिद्वार के बहादराबाद से दबोच लिया है। दोनों के पांव में गोली लगी है। इससे पहले मंगलवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर रामवीर को राजस्थान से और एक अन्य को पकड़ लिया था। जबकि तीन लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस प्रकार प्रकरण में शामिल सभी सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हरिद्वार में पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनीष कुमार सिंह निवासी ग्राम नारायणगढ़ थाना रेवती जनपद बलिया उत्तर प्रदेश और योगेश निवासी ललसाना थाना गंगानगर मेरठ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। दूसरी तरफ, मुजफ्फरनगर के हिस्ट्रीशीटर रामवीर को पुलिस ने मंगलवार को ही राजस्थान से और अंकुश को देहरादून से ही गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार देवेंद्र ऊर्फ सोनू भारद्वाज, मोनू भारद्वाज और शंभू यादव को गिरफ्तार कर लिया था।
———:यह था पूरा मामला :————-रायपुर थाना क्षेत्र के तहत डोभाल चौक पर रविवार देर रात तीन लोगों को गोली मार दी गई। इनमें कारोबारी रवि बडोला की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। रवि का शव सोमवार सुबह नाली से बरामद हुआ। विवाद का कारण रुपयों का लेनदेन बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों ने सुबह जमकर हंगामा काटा और आरोपी के घर पर पथराव भी किया। मृतक की पहचान रवि बडोला के रूप में हुई है, जो रायपुर क्षेत्र का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि रवि बडोला ने अपनी कार किसी को बेचने के लिए दी थी। रवि ने कार की कीमत चार लाख रुपए मांगी थी, लेकिन उसने ने साढ़े तीन लाख रुपए में किसी के साथ कार का सौदा कर दिया। इस बात से नाराज रवि नाराज हो गया और अपने दो साथियों सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी के साथ कार लेने के लिए डोभाल चौक की तरफ जा रहा था। इसी बीच आरोपियों ने उन पर फायर झोंक दिया। वहीं इस मामले को लेकर मंगलवार को भी मृतक के परिजनों के साथ क्षेत्र के लोगों ने एक आरोपी के घर पर तोड़फोड़ की। साथ ही रोड जाम करने का भी प्रयास किया।