देहरादून : फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। वह हैलीपेड से श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंचे। यहां विशेष पूजा अर्चना की। श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने फिल्म अभिनेता का हैलीपेड पर स्वागत किया और मंदिर में भगवान बदरीविशाल का प्रसाद, तुलसी माला भेंट की। इससे पूर्व अक्षय कुमार 23 मई को केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे थे। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ के अनुसार, अक्षय कुमार ने मंदिर में दर्शन के बाद सिंह द्वार पर तीर्थयात्रियों का भी अभिवादन किया और यात्रा व्यवस्थाओं को भी सराहा। आपको बता दें कि बालीवुड के स्टार अक्षय इन दिनों उत्तराखंड में हैं और अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले अक्षय कुमार ने बीते शुक्रवार को देहरादून स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ वालीबाल मैच खेला था। तब उनकी टीम मैच जीती थी। फिर शनिवार एफआरआई में उनकी फिल्म की शूटिंग हुई थी। जहां उनके साथ अभिनेता आर माधवन एयर अभिनेत्री अनन्या पांडेय भी थी।