देहरादून : टिहरी जिले में कण्डीसौड़ तहसील अंतर्गत डोबन गांव का 17 साल का किशोर टिहरी झील में डूब गया। एसडीआरएफ और जल पुलिस ने उसे तलाशा, लेकिन पता नहीं लग पाया। शनिवार को फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा।
ग्राम डोबन (क्यार्दा) निवासी नरेश नौटियाल का बेटा गौरव शुक्रवार शाम गांव के पास नगुण क्षेत्र में टिहरी झील किनारे गया था, जहां वह डूब गया। थाना प्रभारी छाम प्रदीप पंत, तहसीलदार कण्डीसौड़ किशन सिंह महंत घटना स्थल पर पहुंचे और धरासू थाने से एसडीआरएफ टीम को बुलाया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। उसने इसी साल संस्कृत विद्यालय उत्तरकाशी से इण्टरमीडिएट पास किया है। पिता नरेश नौटियाल की गांव के पास ही मठियाली में दुकान है, जबकि मां ममता बिरजा इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ में कर्मचारी है।