
इसके बाद उन्हें उसने बेहोशी का नाटक किया। बदमाशों को लगा कि लड़की बेहोश हो गई। इसी बीच गाड़ी सहारनपुर हाईवे पर पहुंची तो कार सवार बदमाश सिगरेट पीने के लिए उतरा और चालक फोन पर व्यस्त हो गया। मौका पाकर लड़की कार का दरवाजा खोलकर भाग गई और घर पहुंचकर परिवार को यह घटना बताई। परिवार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पतेलनगर कोतवाली प्रभारी कमल कुमार लुंठी और सीओ अनिल जोशी पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली।
पुलिस कार सवार बदमाशों को ढूंढ रही है। किशोरी ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उसने एक स्कूल में एडमिशन लिया था। जहां एक व्यक्ति उसे घूर रहा था। ऐसे में उसे अंदेशा है कि कार सवार वही व्यक्ति था।