नैनीताल: शहर के मल्लीताल मोहनको स्थित तीन मंजिला भवन में बुधवार की रात भीषण आग लग गई। ओल्ड लंदन हाउस नाम से पहचान रखने वाले इस भवन में एक महिला जिंदा जल गईं। यह घर इतिहासकार प्रो. अजय रावत की बहन शांता देवी का था। शव अधिक जला होने से शिनाख्त नहीं हुई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शव शांता का होगा। शांता के बेटे को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला। लपटें इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में ढाई घंटे से अधिक समय लग गया। भवन पूरी तरह जलकर गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक इतिहासकार अजय रावत की बहन शांता देवी मोहनको चौराहे पर ओल्ड लंदन हाउस में अपने बेटे के साथ रहती थी। रात करीब पौने दस बजे रेस्टोरेंट संचालकों और राहगीरों ने उनके भवन से आग की लपटें उठती देखीं।
दमकल विभाग को सूचना देने के साथ ही रेस्टोरेंट संचालक नफीस अहमद, नितिन जाटव समेत कुछ युवकों ने भवन के भीतर घुसकर शांता के बेटे निखिल को बाहर निकाल लिया। आग की लपटें व धुआं अधिक होने के कारण लोग भवन के दूसरे कमरे में नहीं जा सके। तेज हवा की वजह से आग ज्यादा विकराल हुई।
रात 11 बजे तक पूरा भवन धू-धू कर जलने लगा। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने हाईड्रेंट से पाइप जोड़ा तो हाईड्रेंट खाली मिला। आनन-फानन में दमकल वाहनों से ही आग पर पानी की बौछार कर काबू पाने का प्रयास किया गया। रात साढ़े 12 बजे आग बुझाई गई और उसके बाद दमकल कर्मियों ने भीतर जाकर देखा तो महिला का जला हुआ शव बरामद हो गया। आईजी रिद्धिमअग्रवाल_ने_संभाला_मोर्चा
🔥 नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में बिल्डिंग में लगी आग पर पुलिस-प्रशासन ने पाया काबू, आई0जी0 कुमाऊँ व एसएसपी नैनीताल मौके पर
🚒 पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा की मौजूदगी एवं फायर सर्विस, पुलिस, एयरफोर्स फायर टेंडर एवं अन्य बचाव दल की तत्परता से मल्लीताल क्षेत्र स्थित मोहनको चौराहे पर बिल्डिंग में लगी आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया है।
➡️ आग बुझाने की कार्यवाही में लोकल पुलिस फोर्स, फायर टीम, एयरफोर्स फायर टीम, भवाली, भीमताल , रामनगर, हल्द्वानी पुलिस सहित अन्य जनपदों से मंगाए गए अतिरिक्त फायर टेंडर भी सक्रिय रूप से लगे रहे। मौके पर पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसपी क्राइम डॉ0 जगदीश चंद्रा सहित अन्य अधिकारीगण भी राहत एवं बचाव कार्य में मौजूद रहे, आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है।