कुत्ते ने निभाया राखी का फर्ज, बच्ची को बचाने के चक्कर में गुलदार से भिड़ गया, बच्ची बच गई लेकिन कुत्ता अब इस दुनिया में नहीं

मृत पड़ा घर का पालतू कुत्ता। साभार सोशल मीडिया

देहरादून : कहावत है कि इस कलयुग में इंसान से ज्यादा जानवर वफादार होते हैं। खासकर घर के पालतू कुत्ते से वफादार शायद ही कोई हो। उत्तराखंड के देहरादून जिले में पड़ने वाले डोईवाला विकासखंड की ग्राम पंचायत मारखम ग्रांट के बुल्लावाला में 11 साल की बच्ची को बचाने के चक्कर में कुत्ता गुलदार से भिड़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना 31 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन की है। जब बच्ची ने घरेलू कुत्ते के साथ आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान वहां गुलदार आ धमका और वह बच्ची पर हमला करता कि इससे पहले ही कुत्ते उस गुलदार से भिड़ गया। काफी देर तक चले इस संघर्ष के बाद गुलदार ने कुत्ते को मार दिया। तब तक परिजन सतर्क हो गए और बच्ची की जान बच गई। यह आबादी का क्षेत्र में राजाजी टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है। जहां कई बार गुलदार धमकता रहता है। ग्रामीणों के अनुसार, रक्षाबंधन पर बच्ची ने अपने कुत्ते को राखी बांधी थी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कुत्ते ने एक भाई की तरह अपना फर्ज निभाकर बच्ची की गुलदार से जान बचाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *