देहरादून : उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में एक तरफ लोग पलायन की मार झेल रहे हैं और दूसरी तरफ जंगली जानवरों के आबादी क्षेत्रों में घुसने के कारण परेशान हैं। आए दिन कहीं न कहीं से जंगली जानवरों के हमलों की खबरें आ रही हैं। टिहरी गढ़वाल के घनसाली क्षेत्र में दो दिन पहले नानी के घर आए एक बालक को गुलदार ने निवाला बना लिया। इस क्षेत्र में पूर्व में भी इस प्रकार की अप्रिय घटना हो चुकी है। इसके बाद इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक मादा गुलदार बच्चों को चार शावकों को लेकर रात को सड़क पर टहल रही है। कई लोग इस वीडियो को घनसाली क्षेत्र का बता रहे हैं। हालांकि, इस बात का कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है।