slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto slot deposit 1000
मांगों पर कार्रवाई न होने पर 15 जून से आंदोलन शुरू करने की चेतावनी - मोनाल एक्सप्रेस

मांगों पर कार्रवाई न होने पर 15 जून से आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

देहरादून : अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकरिणी की बैठक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण की अध्यक्षता में श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज मोथरोवाला देहरादून में सम्पन्न हुई ।

अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण ने कहा कि संगठन निरन्तर शिक्षकों की समस्याओं के लिए प्रयासरत है लेकिन विभाग अशासकीय विद्यालयों एवँ शिक्षकों की लगातार उपेक्षा कर रहा है जिस कारण से शिक्षकों की जायज मांगे भी निस्तारित नहीं हो पा रही हैं ।

    संघ के प्रांतीय महामन्त्री महादेव मैठाणी ने कहा कि प्रदेश में अलग अलग जनपदों में भिन्न भिन्न व्यवस्थाएं चल रही हैं उच्च न्यायालय के निर्देशों के बावजूद भी विभाग शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं कर रहा है विभागीय लापरवाही के कारण कई जनपदों में शिक्षकों का चार चार महीनों से बजट उपलब्ध होने के बावजूद वेतन नहीं निकल पाया है वर्षों से जी पी एफ कटौती होने के बाद अब शिक्षकों को एन पी एस कटौती के लिए जबर्दस्ती मजबूर किया जा रहा है वित्त विहीन की अनुमोदित सेवाओं एवँ तदर्थ की सेवाओं का लाभ चयन ,प्रोन्नत एवँ जी पी एफ में नहीँ दिया जा रहा है मानदेय प्राप्त पी टी ए शिक्षकों को तदर्थ एवँ तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण नहीं किया जा रहा है वर्षों से कई शिक्षक शिक्षिकाएं बिना मानदेय की सेवा कर रहे हैं लेकिन उन्हें मानदेय की परिधि में नहीं लाया जा रहा है ।अशासकीय विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को जूते एवँ बैग ,साईकल आदि की धनराशि दी जा रही है लेकिन गणवेश नहीं दिया जा रहा है परिषदीय परीक्षा में मेधावी छात्रों को सुपर 100 योजना से वँचित रखा जा रहा है । 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन में सम्मिलित नहीं किया जा रहा है जबकि संगठन निरंतर अधिकारियों से मिलकर इन समस्याओं के निस्तारण की माँग करता आ रहा है जिससे शिक्षक कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है औऱ अब शिक्षक आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है ।

संघ के प्रान्तीय सरंक्षक पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष राजे सिंह नेगी एवँ चिंता मणि सेमवाल ने कहा कि यदि विभाग मांगो की अनदेखी कर रहा है तो संगठन को धरना प्रदर्शन का निर्णय लेकर आंदोलन करना चाहिए। सभी जनपदों के अध्यक्ष मंत्रियों के द्वारा अपने अपने जनपदों में सदस्यता अभियान चलाया जाना चाहिए निससे संगठन को और मजबूती मिल सके ।

 सरंक्षक पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष जय प्रकाश बहुगुणा एवँ पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह नेगी , रोशन लाल उनियाल ने कहा कि अब संगठन को आंदोलन का कार्यक्रम तैयार कर विभाग को दे देना चाहिए और एक बार विभागीय अधिकारियों से मिलकर माँग पत्र सहित आंदोलन का अल्टीमेटम दे देना चाहिए ।

बैठक में सर्व सम्मति से आंदोलन का निर्णय लिया है औऱ यह निर्णय लिया है कि इसी सप्ताह में महानिदेशक शिक्षा से उक्त मांगो के सम्बंध में वार्ता की जाएगी और संतोषजनक कार्यवाही न होने पर चरणबद्ध तरीके से 15 जून के बाद चरणबध्द रूप से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी ।

बैठक को प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेश जोशी , प्रांतीय मंत्री कपूर सिंह पंवार ,सुनील धस्माना, महावीर प्रसाद भट्ट प्रधानाचार्य ,जिलाध्यक्ष देहरादून अनिल नौटियाल ,जिलाध्यक्ष चमोली नरेंद्र सिंह रावत,ज़िला मंत्री दीप चंद्र सती, रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह रौथाण, ज़िला मंत्री टिहरी गढ़वाल शिव सिंह रावत, जिलाध्यक्ष पौड़ी गढ़वाल मनमोहन सिंह रौतेला जिलामंत्री पौड़ी गढ़वाल मुकेश भूषण सारँग ,जिलाध्यक्ष हरिद्वार अरविंद कुमार सैनी,मंडलीय महामन्त्री बाल मनोज रावत, चन्द्र मणि लखेड़ा, नीरज कुमार आदि कई शिक्षकों ने बैठक को सम्बोधित किया ।

 बैठक में श्री गुरु राम राय दरबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री चंद्रमोहन सिंह पायल ने भी संबोधित किया तथा उन्हें अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के द्वारा बैठक में सम्मानित भी किया गया ।

   बैठक के अंत में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के सरंक्षक एवँ पूर्व जिलाध्यक्ष टिहरी गढ़वाल स्वर्गीय सुरेंद्र दत्त भट्ट जी के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक सभा की गई ।

बैठक में ज़िला मंत्री देहरादून विजय पाल सिंह जगवाण, कोषाध्यक्ष ललित मोहन सकलानी , प्रवीण रमोला , प्रधानाचार्य दिनेश डोबरियाल ,आर सी शर्मा ,श्री निवास उनियाल ,सुनील पैन्यूली, देबेन्द्र कुमार, धनंजय उनियाल, गिरीश सेमवाल ,संजीव रावत, योगेश मिश्रा ,नरेश कोटनाला,वीना देवी, आदि उपस्थित रहे।

अन्य उपस्थिति रजिस्टर में निम्नवत सलंग्न है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *