देहरादून : अपोलो टायर्स / मेनचेस्टर यूनाइटेड एकेडमी इंग्लैंड एवं डीएफए (देहरादून फुटबाल एकेडमी) युवा फुटबालर को सुनहरा विदेश में खेलने का अवसर दे रहे हैं। देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक वीरेंद्र रावत ने बताया कि अंतिम चयन के बाद खिलाड़ी मैनचेस्टर यूनाइटेड एकेडमी इंग्लैंड के लिए खेल पाएंगे। फिलहाल देहरादून में हुए पहले ट्रायल में 51 खिलाड़ियों (अंडर 14 मे 24 और अंडर 17) का चयन दूसरे राउंड के लिए हुआ है। इसके तहत दिल्ली में ट्रायल होने हैं। उसके बाद फाइनल राउंड अगले महीने जून में बंगलुरू में होगा। सभी खिलाड़ियों का चयन मेनचेस्टर यूनाइटेड फुटबाल क्लब के फेमस कोच करेंगे। जिसके बाद चयनित खिलाड़ी मेनचेस्टर यूनाइटेड एकेडमी इंग्लैंड के लिए खेल पाएंगे।
पहले राउंड के तहत दून में देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने फ्री ट्रायल पवेलियन ग्राउंड में दो दिन तक लिया। जिसमें उत्तराखंड से 285 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें चीफ सेलेक्टर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत और सहयोगी मनोज नेगी, विमल रावत, राजीव कुमार, हिमांशु, वरुण, मनीष शर्मा ने अंडर 14 मे 24 और अंडर 17 मे 27 खिलाड़ियों का चयन दिल्ली मे आयोजित दूसरे राउंड के लिए किया गया। जिसमें अंडर 14 मे मोहित गौतम, अविरल सिंह, मयंक दानु, नंदिनी थापा, अभिप्रिया नौटियाल, दीपक गौतम, धुव सिंह, अनय डोभाल, मुकुल धाली, कृष्णा उप्रेती, अरिहंत गवारी, शिवांश शर्मा, शुभ,गुरनेक सिंह, आयुष्मान सिंह, आयुष थापा, सार्थक चौहान, सौम्या रावत, ललित बिष्ट, आदित्य कविराज, सौरभ सरकार, प्रेम गेन, सौरया सुन्द्रियाल, रक्षित पंवार । अंडर 17 मे आयुष भंडारी, आर्य नेगी, शौर्य थापा, प्राची, सृष्टि पंवार, अनुष्का छेत्री, तशीका अधिकारी, प्राची नेगी, सिद्धांत चौधरी, सुमित राणा, रक्षित पंवार, आर्यन ठाकुर, दीपांशु शर्मा, आयुष बिष्ट, लकी नेगी, सारांश, रुद्रा भट्ट, मिलिंद गुसाई, नैतिक गरिया, रोशन कुमार, लोकेश जोशी, देव काश, भविष्य गैरे, राहुल भट्ट साहिल रावत, आदित्य कनोजिया, युवराज सिंह चुने गए। :::::;;;;:;;;;;;;;;;;;;;;::;:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विज्ञापन ::::::::;;;;;;;:::::::::::::::::::
पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप पहाड़ों में सुकून भरे लम्हे बिताना चाहते हैं तो बुरांसखंडा चले आइए। मसूरी-चंबा मार्ग पर स्थित बुरांसखंडा में *The grand view resort* आपका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यहां आपको रात रुकने, लंच, डिनर, ब्रेक फास्ट आदि सेवाएं मिलेंगी। बुरांसखंडा देहरादून से 53 किलोमीटर दूर है, जबकि मसूरी से करीब 20 किलोमीटर और चंबा से करीब 35 किलोमीटर दूर है। बुरांसखंडा रूट पर आपको प्रकृति के हसीन नजारों के दर्शन होंगे। साथ ही कुछ किलोमीटर आगे चलकर आप सिद्ध पीठ सुरकंडा मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। इसी मार्ग पर धनौल्टी है। The grand view resort का संपर्क नंबर :- 79060 75750