देहरादून : इन दिनों उत्तराखंड के ज्यादातर जंगल आग से धड़क रहे हैं। ऐसे में आग बुझाने के लिए सरकार पूरी तरह से जुटी हुई है। वन विभाग, फायर विभाग, पुलिस के अलावा सेना की भी मदद ली जा रही है। पौड़ी जिले में जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है। वायुसेना के हेलीकॉप्टर श्रीनगर में अलकनंदा नदी से पानी अपलिफ्ट कर डोभ श्रीकोट के जंगलों लगी आग को बुझाने में इस्तेमाल कर रही है। इसके अलावा अन्य जगहों पर आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।