चमोली: एक तरफ उत्तराखंड सरकार, पुलिस विभाग की फायर सर्विस विंग, वन विभाग इन दिनों जंगलों को धधकने से रोकने में रात दिन लगा है तो सोशल मीडिया पर कुछ शरारती तत्व वनाग्नि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वीडियो बना रहे हैं। चमोली में ऐसी एक वीडियो का संज्ञान पुलिस ने लिया है। पुलिस ने तीन युवाओं को गिरफ्तार किया है। जांंच में वीडियो पांडवाखाल, गैरसैंण चमोली का पाया गया।
