देहरादूनः उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने मंगलवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 2.10 लाख छात्र इसमें शामिल हुए थे। हाईस्कूल में जेबीएसजीआइसी गंगोलीहाट की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, हाईस्कूल में प्रियांशी रावत ने और इंटरमीडिएट में पीयुष टोलिया और कंचन जोशी ने किया टॉप रावत ने 500 में से 500 अंकों प्राप्त कर प्रदेश में टाप किया है। इंटरमीडिएट में विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा के पीयुष टोलिया और सरस्वती विद्यालय मंदिर कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा की कंचन जोशी ने 97.06 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहे हैं।
मंगलवार को रामनगर स्थित बोर्ड मुख्यालय में उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह रावत ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए कुल 1,15,666 छात्र-छात्राओं में से 89.14 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले 94,020 विद्यार्थियों में से 76 हजार छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी अपने अनुक्रमांक की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं।