देहरादून : पुनीता नागलिया ने २ स्वर्ण व १ रजत पदक ,स्वाति शर्मा को २ स्वर्ण एस एस पुण्डीर को २ स्वर्ण पदक , एस के पटेट को १ स्वर्ण व १ कांस्य, विद्या भूषण अरोरा को १ स्वर्ण , अश्विनी कुमार को १ रजत, शिखा खंडूरी को १ रजत ,निशा पटेट, राजीव वर्मा, प्रमोद कुमार ,उमा कोठारी ,शशि नयाल, ललित यादव को १ -१ कांस्य पदक
पंचकुला , हरियाणा में दिनांक १६ से २३ मार्च तक आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप -२०२३-२४ में उत्तराखंड के खिलाडिओं ने शानदार प्रदर्शन किया i
७५+ पुरुष युगल –
उत्तराखंड के विद्या भूषण अरोरा हरियाणा के सतीश गुप्ता के साथ खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता i
७५ + महिला युगल
उत्तराखंड की मधुरिका सक्सेना ने गोवा के सतीश धोंडू के साथ खेलते हुए कांस्य पदक जीता I
७०+ महिला एकल
उत्तराखण्ड की पुनीता नागलिया ने रजत पदक जीता
७०+ महिला युगल
उत्तराखण्ड की पुनीता नागलिया ने अपनी जोड़ीदार केरला की सूजी जॉन के साथ खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता
७०+ मिश्रित युगल
उत्तराखण्ड की जोड़ी एस एस पुंडीर व पुनीता नागलिया ने स्वर्ण पदक जीता ।
७०+ पुरुष एकल
उत्तराखण्ड के एस के पटेट ने कांस्य पदक जीता ।
७०+पुरुष युगल
उत्तराखण्ड की जोड़ी एस के पटेट व एस एस पुंडीर ने स्वर्ण पदक जीता ।
६५+ महिला एकल
उत्तराखण्ड की निशा पटेट ने कांस्य पदक जीता ।
६५+ महिला युगल
उत्तराखण्ड की जोड़ी उमा कोठारी व साशी नयाल की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता ।
६०+ पुरुष युगल
उत्तराखण्ड के अस्विनी कुमार बी पंजाब के राम लखन के साथ खेलते हुए रजत पदक जीता
उत्तराखण्ड की जोड़ी राजीव वर्मा व प्रमोद कुमार की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता ।
५० + महिला युगल
उत्तराखण्ड की शिखा खंडूरी ने अपने जोड़ीदार दिल्ली की सुचित्रा मिश्रा के साथ खेलते हुए रजत पदक जीता ।
४५+ पुरुष एकल
उत्तराखण्ड के ललित यादव ने कांस्य पदक जीता ।
३५+ महिला एकल
उत्तराखण्ड की स्वाति शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता ।
३५+ महिला युगल
उत्तराखण्ड की स्वाति शर्मा ने अपनी जोड़ीदार हरियाणा की कनुप्रिया के साथ खेलते हुए दूसरा स्वर्ण पदक जीता ।
पुरूस्कार वितरण के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड बैडमिंटन के चीफ़ पैटर्न पूर्व डी जी पी व हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री अशोक कुमार थे ।
उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखण्ड बैडमिंटन परिवार , खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने बधाई प्रेषित की है ।