देहरादून : उत्तराखंड पुलिस की थाना रानीपोखरी पुलिस ने 10 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार घायल आरोपी पहचान मुस्तकीम ( उम्र 24 वर्ष) निवासी चांदखेड़ी थाना दिलारी तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद के रूप में हुई है। आरोपित के पास से 315 बोर का देसी तमंचा व बिना नंबर की हीरो होंडा बाइक बरामद हुई है। रानीपोखरी थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि भोगपुर- थानो रोड पर सायं को वाहन चेकिंग के दौरान देहरादून की तरफ से एक बिना नंबर की बाइक आती दिखाई दी। रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार पुलिस के सामने बाइक को तेजी से भगाने लगा। उसे पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान थानो रोड पर उक्त बाइक चालक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और जंगल में सड़क किनारे पेड़ की आड़ से पुलिस पर फायरिंग करता रहा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में लगी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जोलीग्रांट स्थित हिमालय अस्पताल ले जाया गया है ।उन्होंने बताया कि आरोपी दस हजार का इनामी बदमाश है और वर्ष 2021 में पटेल नगर थाना क्षेत्र से बच्ची के अपहरण कर दो लाख की फिरौती मांगने के आरोप में भी वांछित चल रहा था।