अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक को बताई संगठन की समस्याएं, पदभार संभालने की दी बधाई

देहरादून : अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड का प्रतिनिधिमंडल  प्रांतीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण एवं प्रान्तीय महामंत्री महादेव मैठाणी के नेतृत्व में मंगलवार को शिक्षा निदेशालय में निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉक्टर महावीर सिंह बिष्ट से मिला। इस दौरान उन्होंने नववर्ष व निदेशक का प्रभार मिलने पर निदेशक को बधाई दी। साथ ही अशासकीय विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में उनसे वार्ता की। प्रतिनिधिमंडल ने राजकीय की भांति उन अशासकीय शिक्षक कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का लाभ देने की माँग उठाई जिनकी नियुक्ति प्रबंध समिति द्वारा पीटीए के रूप में या वित्त विहीन के समय विभागीय नियमानुसार प्रदान 01 अक्टूबर 2005 से पूर्व की की गई है।   

     अशासकीय शिक्षक कर्मचारियों को शासनादेश के बावजूद राज्य स्वास्थ्य वीमा योजना ( गोल्डन कार्ड) अभी तक गोल्डन कार्ड की सुविधा न मिलने पर भी नाराजगी व्यक्त की । जिस पर निदेशक द्वारा पटल प्रभारी को कल सस्वास्थ्य प्राधिकरण कार्यालय में जाकर इस प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

     चयन एवँ प्रोन्नत वेतनमान में तदर्थ सेवाओं का लाभ प्रदान करने , मानदेय प्राप्त पी टी ए शिक्षकों को तदर्थ करने ,एवँ बिना मानदेय के कार्य कर रहे शिक्षकों को मानदेय प्रदान करने की भी मांग शिक्षा निदेशक से की गई। डाउन ग्रेड प्रधानाचार्य को पाँच साल के स्थान पर ढाई साल की अवधि में प्रधनाचार्य के पद पर पदोन्नति करने की भी मांग की गई । अशासकीय विद्यालयों को राजकीय की भाँति सभी लाभ प्रदान करने की माँग की गई।

   जिस पर शिक्षा निदेशक ने इस पर प्रतिनिधिमंडल से विस्तार पूर्वक वार्ता कर इसके निस्तारण का आश्वासन दिया है

    इसके साथ ही प्रतिनिधिमण्डल ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में दिए गए माँग पत्र पर भी कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया, जिस पर निदेशक महोदय द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।

     इसके पश्चात प्रतिनिधण्डल ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा ) महोदय से भी अशासकीय जूनियर हाईस्कूलों की विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में वार्ता की तथा माँग की गई कि उच्च न्यायालय द्वारा जिन विद्यालयों को वित्त विहीन सेवाओं को जोड़कर चयन एवँ प्रोन्नत वेतनमान दिए जाने संबंधी आदेश दिए गए हैं उन्हें अविलंब इसका लाभ दिया जाय तथा अधिकांश जनपदों को में न्यायालय द्वारा यह दे दिया गया है इसलिए सभी को इसका लाभ दे दिया जाय ।साथ ही संगठन की माँग पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा राज्य स्वास्थ्य वीमा का लाभ दिए जाने के सम्बंध में एक पत्र भी जनपदों को प्रेषित किया गया है कि यथा शीघ्र इस सम्बंध में प्रस्ताव निदेशालय को उपलब्ध करवाया जाए साथ ही पूर्व में दिए गए। मांगों पत्र पर भी कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया।

  वार्ता में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष श्री संजय बिजल्वाण जी , प्रांतीय महामंत्री महादेव मैठाणी , प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श्री मनमोहन सिंह नेगी जिलाध्यक्ष देहरादून श्री अनिल नौटियाल जी ज़िला मंत्री श्री विजयपाल सिंह जगवाण जी , ज़िलाध्यक्ष टिहरी गढ़वाल श्री विनोद बिजल्वाण ,ज़िला मंत्री श्री शिव सिंह रावत , ज़िलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग श्री बलबीर सिंह रौथाण , ज़िला सरंक्षक श्री आर सी शर्मा जी ,ज़िला उपाध्यक्ष श्री गिरीश सेमवाल , श्री सुनील पैन्यूली, श्री चन्द्र मणि लखेड़ा ,भास्कर सेमवाल, दौलत सिंह भंडारी, कुलदीप सिंह रावत, प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे ।

               

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *