L
देहरादूनः काव्य मंथन को अंतिम पड़ाव देते हुए पंजाबी साहित्य अकादमी , पंजाबी भवन लुधियाना में मेघ-मल्हार समागम का आयोजन किया। इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से लेखकों ने काफी संख्या में उपस्थिति दी और अपनी खूबसूरत रचनाओं से समा बाँध दिया ।इस मौके पर जहां तीन पुस्तकों का विमोचन हुआ, वहीं देहरादून की कवयित्री नीरू गुप्ता मोहिनी को काव्य मंथन कामधेनु रत्न श्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया।इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। सभी प्रतिभागितयों की श्रेष्ठतम रचनाओं को लेकर प्रकाशित *’काव्य मंथन’* पुस्तक का विमोचन किया गया। इसके अलावा राम किशोर की #अल्फ़ाजों_का_मरहम, पुष्कर तरई जी की वक्त_का_पहिया और रीना धीमान जी की पथिकों_की_परछाइयाँ पुस्तक का विमोचन किया गया।
संस्था अध्यक्ष रमेश विनोदी जी ने कार्यक्रम के विचार से लेकर उसे साक्षात रूप में आने तक के सफर के विषय में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बाबू लाल सांखला, जोरहाट असम ने की। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के सदस्यों कवि राजेश्वर वशिष्ठ जी, महेश शरमन जी , महेश बिसोरिया जी द्वारा सभी प्रस्तुतियों का अवलोकन भी किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत चयनित १४ रत्नों में से सर्वश्रेष्ठ रत्न का चुनाव किया गया, जिसमें *देहरादून की कवियित्री नीरू गुप्ता ‘मोहिनी’ जी, को “काव्य मंथन, कामधेनु रत्न श्रेष्ठ” की ट्राफी और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।* कार्यक्रम का संचालन रीना धीमान एवं अबरार अंसारी जी ने किया। आयोजक मंडल से श्री राम किशोर , करुणा अथैया , सुमेधा सिसोदिया भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।