देहरादून: राजधानी देहरादून में बलवीर रोड स्थित एक घर पर आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने से सामान राख हो गया। सोमवार को सुबह फायर स्टेशन को सूचना मिली कि नई बस्ती बलवीर रोड़ निवासी सोहन कुमार के घर में आग लग गई है। आग उनके किरायेदार रोहित कुमार के कमरे में लगी थी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम फायर वाटर टेंडर लेकर मौके पर पहुंची लेकिन रोड संकरी व लोगो की ओर से सड़क के दोनों तरफ कार खड़ी करने के कारण वाहन अंदर नही जा पाया। इसके बाद मिनी वाटर टेंडर से आग बुझाई गई। आग बुझाने वाली टीम में फायर लीडिंग फायरमैन प्रभाकर डबराल, फायरमैन प्रदीप कुमार, सुनील रावत और अरविंद रावत मौजूद रहे। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं।