देहरादून : डौडूपलिंग फुटबाल क्लब देहरादून द्वारा आयोजित स्वर्गीय गुंघथंग टुसूलट्रिम 45वां मेमोरियल जिला स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट 2023 का फाइनल मुकाबला गोरखा ब्रिगेड एफसी ने जीत लिया है। फाइनल में गोरखा ब्रिगेड ने ठाकुरी एफसी को पेनल्टी शूटआउट में 6-5 से शिकस्त दी। करीब ढाई घंटे तक चले इस फाइनल मुकाबले में ग्राउंड पर दर्शकों का हुजूम देखने को मिला। चीफ नेशनल रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत ने किक ऑफ़ की सिटी बजाई। गोरखा ब्रिगेड के नेशनल खिलाड़ियों से सुसज्जित टीम ने आक्रमक रूप दिखाया और 9वें मिनट में फॉरवर्ड मानव रावत ने बेहतरीन गोल मारकर दर्शकों की वाही वाही लूटी। पहले हाफ के समाप्त होने पर गोरखा ब्रिगेड 1-0 से आगे रहा। सेकंड हाफ शुरू होते ही ठाकुरी एफसी ने वापसी का प्रयास किया और गोल करने की कोशिश की, लेकिन बेहतरीन डिफेंडर और गोल कीपर ने बेहतरीन बचाव किए। मैच इंजरी टाइम तक गया और इंजरी टाइम के अंतिम समय मे गोरखा ब्रिगेड के डिफेंडर ने गलती करते हुए पेनल्टी एरिया के अंदर हेंड बोल कर दिया और चीफ नेशनल रेफरी ने तुरंत पेनल्टी दे डाली। ठकुरी एफसी को मैच में वापसी का मौका मिल गया। ठाकुरी के लिए राकेश ने 90+5 मिनट में गोल कर दिया। 90 मिनट और इंजरी टाइम के बाद एक्स्ट्रा टाइम मैच खिलाया गया। उसमे भी कोई रिजल्ट नही निकला दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर रही, फिर पेनल्टी किक का सहारा लिया गया जिसमे गोरखा ब्रिगेड की तरफ से भूपेश, सलमान, यश, मोनू, ऋषि सभी ने गोल मारा
ठकुरी की तरफ से राकेश, अमन, तुषार, मयूर ने गोल मारा और रोहित ने गोल बहार मार दी
जिसके कारण गोरखा ब्रिगेड 6-5 से विजयी हुई।
बेस्ट गोल कीपर ऑफ़ द टूर्नामेंट गोरखा बिरगेड के विवेक को दिया गया,बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट उस्मान को, बेस्ट गोल स्कोरर ऑफ़ द टूर्नामेंट मानव रावत को दिया गया।
विजेता टीम को 50,000 का नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी से और उपविजेता टीम को 30,000 का नगद पुरुस्कार और ट्रॉफी से तिब्बत्तन परिवार के अधिकारीयों के द्वारा नवाजा गया
बेहतरीन मैच खिलाने पर तिब्बतन परिवार के आयोजकों ने चीफ रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत को सम्मानित किया और जून माह मे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला मे इंटरनेशनल फुटबाल खिलाने पर भी सम्मानित किया गया। उन्होंने बधाई दी की विरेन्द्र सिंह रावत ने रेफरी और कोच की भूमिका निभा कर 25 साल कम्प्लीट किए, जिसमे उन्होंने अभी तक रेफरी होते हुवे 25 सालों मे 8000 से ऊपर जिला, स्टेट, स्कूल, नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के मैच खिलाये है और फुटबाल कोचिंग से 25 सालों मे 27000 से ऊपर खिलाडी, कोच और रेफरी का उज्जवल भविष्य बनाया है।
*12 टीमों ने लिया हिस्सा*
देहरादून के क्लेमनटाउन के टी एन एम एफ स्कूल ग्राउंड मे आयोजित किया गया था जिसमे जिले की बेहतरीन 12 टीम प्रतिभाग कर रही है
ग्रुप ए मे रायपुर इलेवन, डेकलिंग एफ सी, डी एस ए ग्रुप बी मे दून वेली एफ सी, प्रेरणा एफ सी, आई पी एफ एफ सी, ग्रुप सी मे हिमालयन एफ सी, गोरखा ब्रिगेड एफ सी, पोंटा एफ सी, ग्रुप डी मे डी एफ सी, ठकुरी एफ सी, नई बस्ती एफ सी
टूर्नामेंट के टेक्निकल एडवाइजर / चीफ रेफरी डॉक्टर विरेन्द्र सिंह रावत, नेशनल रेफरी सुरेन्द्र रावत, राजेंद्र पहाड़ी, राजेश खत्री, हर्षित, मैच कमीशनर तेजेंद्र गुरुंग, चीफ कोर्डिनेटर देवाशीष,, मैच इंस्पेक्टर संजय गुसाई, पूर्व इंटरनेशनल खिलाडी तामदिन और समस्त तिबतन परिवार मौजूद रहे। महत्वपूर्ण सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन का रहा।