देहरादून : विदेश में होटल में नौकरी लगाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने 6 लाख रुपए ठग दिए और इसके बाद फरार हो गया। पकड़े जाने के डर से उसने खुद को ट्रांसजेंडर तक बताकर अपना नाम तक बदल दिया। वह प्रशांत से पायल बन गया। आरोपी सेना से सेवानिवृत्त बताया जा रहा है। मामले में पिछले साल मुकदमा दर्ज हुआ था। वह तब से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे सोमवार को राजपुर क्षेत्र के जाखन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता ने राजपुर थाना पुलिस को बताया कि उनकी मुलाकात वर्ष 2020 में प्रशांत गुरुंग से हुई थी। प्रशांत ने उन्हें बताया कि वह बेरोजगार और इच्छुक युवकों की विदेश में नौकरी लगवाता है। उसकी बातों पर विश्वास कर शिकायतकर्ता ने भी अपने बेटे पंकज को कनाडा में होटल में नौकरी दिलाने की बात कही। इसके लिए उसने 6 लाख की मांग की। जनवरी 2020 को पंकज के दस्तावेज के साथ प्रशांत को छह लाख रुपये दे दिए। कुछ दिनों बाद आरोपी प्रशांत ने उनके बेटे को वीजा दिलवाकर दुबई भेज दिया और कहां कि दुबई से तुम्हें कनाडा का वीजा मिल जाएगा। दुबई पहुंचने के बाद पंकज को पता चला कि प्रशांत ने उसे टूरिस्ट वीजा दिलवाया है। जिसके कारण वह नौकरी के लिए कनाडा नहीं जा पाएगा। इसके बाद प्रशांत ने अपने फोन नंबर बंद कर दिए और पंकज दुबई में फंस गया था।