भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने हरिद्वार में कार्यकर्ताओ के साथ सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात


देहरादून: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीते रविवार को हरिद्वार में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुना। इससे पूर्व जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उनका शानदार स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत वृक्षारोपण कर शहीदों को नमन किया।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा अपने एक दिवसीय प्रवास में आज प्रातः जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचें, जहां पार्टी पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया । इसके उपरांत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उन्होंने हरिद्वार के ऋषिकुल विश्वविद्यालय प्रांगण में मेरा माटी मेरा देश अभियान के क्रम में वृक्षारोपण किया । इस दौरान उन्होंने आजादी के अमृत काल में शहीदों को याद करते हुए देशभक्ति की अलख घर घर, गांव गांव जगाने का आह्वाहन किया ।

इसके बाद नड्डा ने ऋषिकुक ऑडिटोरियम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के मध्य प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 104 वे एपिसोड को सुना । इस दौरान सभी ने चंद्रयान 3 की सफलता समेत मेरी माटी मेरा देश अभियान समेत लोकल फॉर वोकल आदि तमाम महत्वपूर्ण विषयों को गौर से सुना । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष भट्ट प्रदेश सह प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री अजेय जी पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद डा रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी, प्जिलाध्यक्ष संदीप गोयल जयपाल सिंह समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *