देहरादून : बीते बुधवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में हुई एसटीपी दुर्घटना पर कांग्रेसियों ने जगह जगह प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं, डोईवाला में प्रदर्शन के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने इस घटना को लापरवाही बताया है। उन्होंने दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। हरक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास ऊर्जा विभाग है। ऐसे में नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। हरक सिंह ने कहा कि यह लापरवाही और सरकार की उदासीनता का नतीजा है। जिसके लिए सरकार जिम्मेदार है।उन्होंने कहा मृतक आश्रितों को कम से कम 25 लाख तक की मुआवजा राशि देनी चाहिए। पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए ।